कंगना रनौत की 'थलाइवी' को नेटफ्लिक्स और अमेजन ने 55 करोड़ में खरीदा, लेकिन डिजिटल रिलीज पर सस्पेंस

    कंगना की 'थलाइवी' को नेटफ्लिक्स और अमेजन ने 55 करोड़ में खरीदा

    कंगना रनौत की 'थलाइवी' को नेटफ्लिक्स और अमेजन ने 55 करोड़ में खरीदा, लेकिन डिजिटल रिलीज पर सस्पेंस

    लॉकडाउन के चलते तमाम फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। घूमकेतू रिलीज हो चुकी है और गुलाबो सिताबो 12 जून को रिलीज हो रही है। इसके अलावा डिजिटली फिल्म रिलीज होने की एक लिस्ट भी है। इसी बीच कंगना की फिल्म थलाइवी के भी ओटीटी पर रिलीज होने की खबर आई।

    कंगना ने ये तो बता दिया कि फिल्म को डिजिटली बेच दिया गया है लेकिन फिल्म के डिजिटली रिलीज होने पर सस्पेंस बना हुआ है। कंगना ने पिंकविला से बातचीत में कहा, ''ये निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, थलाइवी जैसी फिल्म सिर्फ डिजिटल पर रिलीज नहीं हो सकती क्योंकि यह एक बड़े पैमाने पर बनी फिल्म है, न ही मणिकर्णिका जैसी फिल्म डिजिटल स्पेस के लिए है। लेकिन हां, पंगा, जजमेंटल है क्या जैसी फिल्में भी दर्शकों को पसंद आती हैं। फिल्म जिस तरह से बनी है, वह बहुत ही डिजिटल फ्रेंडली है। उन्होंने डिजिटल माध्यम से ही बड़ी लागत वसूल की है। तो, यह निर्भर करता है।''

    कंगना ने बताया, ''थलाइवी की बात करें तो ये एक बाइलिंग्वल फिल्म है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन दोनों को हिंदी और तमिल के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये में बेची गई है।''

    कंगना की ये फिल्म तमिलनाडु की स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता बायोग्राफी है। फिल्म के लिए कंगना ने 20 किलो वजन भी बढ़ाया था।