महिमा चौधरी ने बताया कैसे एक एक्सीडेंट ने ख़राब कर दिया था चेहरा, अजय-काजोल ने की मदद

    महिमा चौधरी ने बताया कैसे एक एक्सीडेंट ने ख़राब कर दिया था चेहरा

    महिमा चौधरी ने बताया कैसे एक एक्सीडेंट ने ख़राब कर दिया था चेहरा, अजय-काजोल ने की मदद

    शाहरुख़ खान के साथ फिल्म परदेश से डेब्यू करने के बाद महिमा चौधरी मेकर्स की पहली पसंद बनती जा रही थीं। उन्हें कई बड़े बजट की फिल्मों के ऑफर्स मिले। कुछ पर उन्होंने काम भी किया। लेकिन करियर के शुरुआती सालों में हुए एक एक्सीडेंट ने करियर बर्बाद कर दिया। 1999 में महिमा अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग में बिजी थीं। इस फिल्म के दौरान बैंगलोर में उनका एक रोड एक्सीडेंट हुआ जिससे उनका चेहरा बुरी तरह ख़राब हो गया। महिमा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने इस एक्सीडेंट और अजय-काजोल के बारे में बात की।

    महिमा चौधरी ने बताया कैसे एक एक्सीडेंट ने ख़राब कर दिया था चेहरा, अजय-काजोल ने की मदद

    अपने इंटरव्यू में महिमा ने बताया, 'मैं अपने शूट के लिए जा रही थी इसी दौरान दूध वाले ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी और पूरी कार टूट गई थी। मेरे शरीर को कोई हड्डी नहीं टूटी लेकिन पूरा चेहरा खराब हो गया था। मुझे लगा मैं मर रही हूं और उस समय मेरी मदद करने कोई अस्पताल नहीं आया। अस्पताल पहुंचने के काफी समय बाद मेरी मां आई, मेरी मां के बाद अजय देवगन आए और उन्होंने इस बारे में जानकारी ली। मैंने खड़े होकर जब अपना चेहरा शीशे में देखा तो डर गई क्योंकि ये बेहद डरावना लग रहा था। जब मेरे चेहरे की सर्जरी हुई तो शीशे के 67 पीस निकले थे।'

    महिमा ने बताया कि उनके एक्सीडेंट के दौरान उनके पास बहुत सी फ़िल्में थीं, उन्हें वो सभी फ़िल्में करनी थीं। लेकिन एक्ट्रेस नहीं चाहती थी कि किसी को भी उनके एक्सीडेंट के बारे में पता चले। ऐसे में उनका करियर बर्बाद हो सकता था। मेकर्स किसी दूसरी हीरोइन को साइन कर सकते थे। इस मुश्किल समय में अजय और काजोल ने उनकी बेहद मदद की। और पूरी कोशिश की कि एक्सीडेंट की बात बाहर न जाए।