श्वेता तिवारी CCTV फुटेज मामले में महिला आयोग ने किया हस्तक्षेप, DJP से की जांच की मांग

    श्वेता तिवारी CCTV फुटेज मामले में महिला आयोग ने किया हस्तक्षेप

    श्वेता तिवारी CCTV फुटेज मामले में महिला आयोग ने किया हस्तक्षेप, DJP से की जांच की मांग

    श्वेता तिवारी और उनके अलग हो चुके पति अभिनव कोहली के बीच का विवाद अब इतना बढ़ गया है कि मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग को भी दखल देना पड़ गया है। दरअसल, पिछले दिनों श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनव का असली रूप दिखाते हुए एक दो वीडियो शेयर किये थे। पहले वीडियो उनकी सोसाइटी का था जिसमें श्वेता अपने बेटे रेयांश को लेकर टहल रही होती हैं और तभी अभिनव जबरदस्ती उनका बेटा छीनने लगते हैं। दूसरे वीडियो में रेयांश को अपने पापा से डर का छुपते हुए देखा जा सकता था।

    श्वेता तिवारी CCTV फुटेज मामले में महिला आयोग ने किया हस्तक्षेप, DJP से की जांच की मांग

    अभी इन्हीं वीडियो को देखते हुए महिला आयोग ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के डीजीपी से जांच करने की अपील की है। देखें ट्वीट-

    वहीं दूसरी तरफ अभिनव ने महिला आयोग के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए जांच का स्वागत किया है। अभिनव ने कमेंट करते हुए लिखा-'रिस्पेक्टेड चेयरपर्सन मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं महाराष्ट्र के डीजीपी से विनती करता हूं कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच करें ताकि मेरे बेटे की लोकेशन का पता लगाया जा सके। मैं बस अपने बेटे से मिलना चाहता हूं।'

    श्वेता तिवारी CCTV फुटेज मामले में महिला आयोग ने किया हस्तक्षेप, DJP से की जांच की मांग

    बता दें, श्वेता और अभिनव के बीच का ये विवाद साल 2019 से चला आ रहा है और तभी से दोनों अलग रह रहे हैं। लेकिन इस बार मामला तब बढ़ गया जब श्वेता खतरों के खिलाडी के नए सीजन के शूट के लिए बेटे को शहर में छोड़ कर साउथ अफ्रीका के कैपटाउन चली गई। पीछे से अभिनव ने श्वेता पर बेटे को किसी होटल में छुपाने का आरोप लगाया। इसी की सफाई में श्वेता ने वीडियो शेयर किया था। अब मामला महिला आयोग के पास चला गया है। इस मामले पर जल्द कार्यवाई की उम्मीद है। ऐसा भी हो सकता है श्वेता को शो छोडकर वापस अपने देश आना पड़े।