ऋषि कपूर को लगता था बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में टिप्पणी के बाद अमिताभ बच्चन कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे

    इस वजह से आई थी ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में दूरी

    ऋषि कपूर को लगता था बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में टिप्पणी के बाद अमिताभ बच्चन कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे

    ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को फिल्मों में खूब पसंद किया गया। दोनों कई फिल्मों में भाई बने, कुछ में दोस्त यार और दोनों की आखिरी फिल्म '102 नॉट आउट' में बाप बेटे। लेकिन अब ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन एक वाक्या है जो एक्टर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर सामने आया।


    अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को लेकर दोनों की साथ में आखिरी फिल्म '102 नोट आउट' बनाने वाले डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर दोनों को साथ लेकर फिल्म बनाने और कास्टिंग का किस्सा बताया। डायरेक्टर ने पीपिंगमून को बताया कि ये फिल्म बनाने से पहले अमिताभ और ऋषि को लगता था कि दोनों एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते। इसकी वजह ऋषि की बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में अमिताभ का ज़िक्र था।

    वो कहते हैं - "मैंने चिंटू जी से पहले बच्चन साहब को फिल्म सुनाई और उन्होंने कहा कि बेटे के किरदार के लिए आपके दिमाग में कौन है इसलिए मैंने कहा, 'चिंटू जी' । उन्होंने कहा, हां अच्छी पसंद है।लेकिन वो मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं होंगे। मैंने पूछा कि वह ऐसा क्यों करेंगे। और उन्होंने कहा उनकी जीवनी में उन्होंने बताया कि वह मेरे द्वारा कुछ कमेंट्स से खुश नहीं थे। मैंने कहा कि मुझे कोशिश करने दीजिए और फिर जब मैं चिंटू जी के पास गया और एक-लाइनर को सुनाया, तो वह काफी उत्साहित थे। उन्होंने कहा, 'मुझे इस तरह के किरदार को निभाने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बच्चन साहब हां नहीं कहेंगे क्योंकि मैंने उनके बारे में कुछ कहा है। बाद में दोनों सहमत हो गये और मेरे लिए ये बड़ी बात थी कि दोनों 27 साल बाद साथ काम कर रहे थे।

    बता दें, बच्चन और कपूर परिवार के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे। ये दोनों परिवार आपस में संबंधी भी हैं। लेकिन ऋषि कपूर की 2017 में आई किताब में अमिताभ के ज़िक्र के बाद दोनों के रिश्ते में फर्क आ गया था। ऋषि ने अभिताभ पर अपनी सभी फिल्मों की सफलता का श्रेय लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था अमिताभ ने कभी अपने इंटरव्यू में अपने सपोर्टिंग एक्टर्स या साथी कलाकर को फिल्म की सफलता का श्रेय नहीं दिया। हालांकि, फिल्म  ‘102 नोट आउट’ से दोनों के रिश्ते जरुर सुधर गए थे। ऋषि के निधन पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर उनसे पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया था।