रुबीना दिलैक ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए नीलम करेंगी 'बिग बॉस 14' में पहना अपना विनिंग गाउन

    रुबीना दिलैक ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए नीलम करेंगी अपना विनिंग गाउन

    रुबीना दिलैक ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए नीलम करेंगी 'बिग बॉस 14' में पहना अपना विनिंग गाउन

    बिग बॉस 14 में नज़र आने के बाद रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उन्हें फैंस बॉस लेडी कह कर पुकारते हैं। इन दिनों रुबीना टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास' में सौम्या के किरदार में अपने फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं। रुबीना हमेशा से ट्रांसजेंडर के समर्थन में आवाज उठाती आई हैं। टीवी पर किरदार निभाने के बाद अब उन्होंने इस समुदाय के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में रुबीना ने खुलासा किया किया कि वो बिग बॉस 14 के अपने गाउंस नीलाम करना चाहती हैं। इससे जो भी पैसा इकट्ठा होगा उसे वो LGBTQIA समुदाय को देंगी। इसमें रुबीना का बिग बॉस 14 में एंट्री वाला गाउन और विनिंग गाउन होगा। इसे वो ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के हित में काम करने वाली ऑनलाइन चैरिटी सेल में नीलाम करेंगी।

    रुबीना ने बताया कि जब वो बिग बॉस 14 का ख़िताब जीतीं थीं तब ही फैसला लिया था कि कुछ ऐसा करेंगी। उन्होंने कहा-"मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं इससे जुड़ी हूं और गर्व से अधिक मैं वास्तव में विनम्र हूं कि मैं इस समुदाय की कुछ सेवा कर सकती हूं। LGBTQIA + समुदाय को लंबे समय से दबा दिया गया है और अगर मैं आवाज बन सकती हूं, तो मैं काफी विनम्र महसूस करती हूं। जिस दिन मैं जीती थी, उसी दिन तय किया कि मैं अपनी एंट्री और फिनाले गाउन को नीलाम करना चाहती हूं जो मैंने बिग बॉस के घर में पहना था। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी जीत या वह पल दूसरों के जीवन को भी बेहतर बनाने का एक हिस्सा हो सकता है। वह भावना मेरे लिए बहुत बड़ी है। इसलिए मेरे बिग बॉस 14 के गाउन के साथ भावना अब दूसरों के लिए भी एक भावना बन गई है। यह दूसरों के जीवन में खुशी ला सकता है, और यह मेरे लिए और भी बड़ी खुशी है।" रुबीना के इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है।