फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी वरुण धवन की कार, नीचे उतर कर तुरंत पूछा हाल
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
पपराजी दिन रात बॉलीवुड स्टार्स का हर पल कैद करने के लिए उन्हें फॉलो करते हैं। दिन हो या रात स्टार्स इन फोटोग्राफर्स के कैमरों से नहीं बच सकते। लेकिन कभी कभी फोटोग्राफर्स के लिए ही ये परेशानी बन जाता है।
एक ऐसी घटना गुरुवार रात को हुई, जब वरुण धवन की गाड़ी एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गई। जैसे ही कार पैर पर चढ़ी, फोटोग्राफर जोर से चिल्लाया, ''पैर पे चढ़ाया''। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि किस्मत अच्छी रही और फोटोग्राफर को ज्यादा चोट नहीं आई।

वरुण धवन ने जताई चिंता
जैसे ही वरुण को पता चलता है कि गाड़ी पपराजी के पैर पर चढ़ रही है वो तुरंत ड्राइवर को गाड़ी पीछ करने के लिए कहते हैं। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी होती हैं। बाद में गाड़ी से उतरकर वरुण उस फोटोग्राफर का हाल पूछते हैं और कहते हैं, ''तुमको फोटो कब नहीं दिया है कि तुम लोग ऐसा करते हो? मैं निकल के आता हूं न तुम लोगों के पास। क्यों हल्ला करते हो? कब नहीं दिया? रोज देता हूं।'' इसके बाद पपराजी बोलते हैं कि मैडम को भी बुला लो लेकिन वरुण कहते हैं अब नहीं आएगी वो।
डायरेक्टर शशांक खेतान के बर्थडे में पहुंचे थे वरुण
वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ डायरेक्टर शशांक खेतान के घर उनके जन्मदिन के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वो उनके घर पहुंचे थे, तभी पपराजी ने उनकी कार को घेर लिया था और ये हादसा होते होते बचा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें