एआर रहमान ने बताया 'हिन्दी' का ज़िक्र होने पर स्टेज छोडने वाले वीडियो का सच, बोले- वो एक जोक था!

    एआर रहमान ने बताया 'हिन्दी' का ज़िक्र होने पर क्यों छोड़ा स्टेज

    एआर रहमान ने बताया 'हिन्दी' का ज़िक्र होने पर स्टेज छोडने वाले वीडियो का सच, बोले- वो एक जोक था!

    ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान हाल ही में विवादों में आ गए थे। रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वो अपनी फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ के एक इवेंट पर थे और एंकर ने जैसे ही कहा कि वो आगे हिन्दी में बात करेंगी, रहमान हँसते हुए स्टेज से उतर गए। बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर रहमान के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया कि बॉलीवुड को ढेरों आइकॉनिक हिन्दी गाने देने वाले रहमान ने, हिन्दी भाषा का अपमान किया है। अब रहमान ने उस पूरी घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि वो केवल एक मज़ाक था और गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए था।

    बॉलीवुड हँगामा को एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया, ‘क्या हुआ कि, हम 3 भाषाओं में लॉंच कर रहे है। हिन्दी पहले ही लॉंच हो चुका है और हम तमिलनाडु आ रहे हैं। तो स्टेज पर कुछ तरह के प्रोटोकॉल होते हैं। हम तमिल आडियन्स से बात कर रहे हैं, जो पहले ही कह रहे हैं कि एहान बहुत गोरे हैं। तो मैंने उन्हें कहा (एंकर को) कि तमिल में बात करें और प्रोटोकॉल फॉलो करें’। आगे रहमान ने बताया, ‘शायद वो एहान के साथ विनम्रता दिखाना चाहती थीं और उन्हें हिन्दी ज़्यादा अच्छी समझ आती है तो वो हिन्दी में बात करने लगीं। तो मैंने कहा- हिन्दी?! और मुझे स्टेज छोडना था। उसके बाद बाकी लोगों को भी स्टेज पर आना था। तो लोगों ने इस घटना का गणित अपने आप जोड़ लिय और कहने लगे कि मैं गुस्सा हो गया। वो एक जोक था। इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना था। मुझे लगता है ये वायरल होने से हमारे काफी पैसे बच गए, मेरा और एहान का चेहरा अपने आप लोगों तक पहुँच गया’।