फिल्म 'कोई जाने ना' के गाने 'हरफनमौला' से आमिर खान और एली अवराम का फर्स्ट लुक आया सामने, देखिये
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में आमिर करीना कपूर खान और मोना सिंह के साथ दोबारा नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वो अपने दोस्त अमीन हाजी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘कोई जाने ना’ में भी नज़र आने वाले हैं। पिछले दिनों हमने आपको जानकारी दी थी कि अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से ब्रेक लेकर आमिर ने राजस्थान जा कर दोस्त अमीन हाजी की फिल्म शूट की थी।
इस फिल्म में वो एली अवराम के साथ के डांस नंबर करते भी नज़र आयेंगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब टीसीरीज ने गाने का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है। इस पोस्टर में अमीर और एली एक साथ पोज़ करते नज़र आ रहे हैं। देखिये-
View this post on Instagram
पिछले दिनों दोनों के इसी गाने का वीडियो भी लीक हो गया था। वीडियो में आमिर ने एक कोट पेंट पहना हुआ है। वहीं एली गोल्डन ड्रेस में किसी बार टाइप सेट पर ‘हरफनमौला’ गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं। देखिये -
View this post on Instagram
बता दें, इस फिल्म से अमीन हाजी डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रही हैं। ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें कुनाल कपूर लीड रोल निभा रहे हैं। आमिर खान दोस्त के लिए गेस्ट अपीयरेंस करने वाले हैं। फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म में अपने रोल की शूटिंग के लिए हाल में आमिर जयपुर गए थे। अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने के बाद वो वापस 'लाल सिंह चड्ढा'पर काम कर रहे हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें