लाल सिंह चड्ढा: आमिर ने भारत-चीन विवाद की वजह से कैंसल किया लद्धाख का शूट, कारगिल में हो सकती है शूटिंग

    लाल सिंह चड्ढा: आमिर ने भारत-चीन विवाद की वजह से कैंसल किया लद्धाख शूट

    लाल सिंह चड्ढा: आमिर ने भारत-चीन विवाद की वजह से कैंसल किया लद्धाख का शूट, कारगिल में हो सकती है शूटिंग

    आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है। मार्च में लॉकडाउन की वजह से उनकी फिल्म की शूटिंग भी रुक गई थी लेकिन अब परमिशन मिलने के बाद फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी। हालांकि आमिर खान किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डालना चाहते इसलिए उन्होंने अभी शूटिंग रोक रखी है। वो हालात और सुधर जाने पर ही स्टार्ट करेंगे।

    लेकिन इस बीच आमिर ने भारत-चीन के झगड़े को देखते हुए लद्दाख में होने वाले शूट को कैंसिल कर दिया है और जहां करीब 20 भारतीय जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस इसकी जगह जब शूटिंग शुरू होगी तब कारगिल में शूट करने की बात कही जा रही है।

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''अभी के हालातों की वजह से लद्दाख में होने वाली शूटिंग पर सवाल है। इसलिए आमिर, अद्वैत और स्टूडियो के ऊपर के लोग कारिगल में वैन्यू शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं।'' फिल्म का अभी सबसे जरूरी हिस्सा शूट होना बाकी है। इसलिए काफी सोच समझकर ही फैसला लिया जाएगा।

    शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। आमिर ने पिछले दिनों अपने स्टाफ और अम्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। हालांकि अब उनकी अम्मी ठीक हैं। लाल सिंह चड्ढा में आमिर और करीना के अलावा मोना सिंह भी नजर आएंगी। ये तीनों इससे पहले एक साथ फिल्म थ्री इडियट्स में नजर आए थे।