'लाल सिंह चड्ढ़ा' से फिर लीक हुआ आमिर खान का लुक, पहचान पाएंगे आप?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इन दिनों काफी सुर्खियों मे हैं। हाल ही में आमिर ने फिल्म से एक लुक जारी किया था। जबकि ऑफिशियली लुक जारी करने से पहले उनका लुक लीक हो चुका था। आमिर एक सरदार बने नजर आए। इसके अलावा फिल्म से करीना कपूरा का लुक भी रिवील हुआ था। वो सूट सलवार पहने काफी सिंपल लुक में नजर आई थीं।
अब फिल्म से आमिर का एक और लुक लीक हुआ है। इसमें जहां एक ओर उनके लंबे लंबे खुले हुए बाल नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई है। इसके अलावा वो उन्होंने टोपी पहनी है और वो टीशर्ट और शर्ट में दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
'लाल सिंह चड्ढा' हालीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। फिल्म में एक सीन है जब टॉम हैंक्स दैड़ने निकल जाते हैं और दौड़ते ही रहते हैं। आमिर का जो लुक अभी सामने आया है, उनका लुक भी कुछ ऐसा ही होता है। इसलिए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमिर के उस सीन के लिए ये लुक हो।
वैसे अब हिंदी रीमेक में फिल्म को पंजाबी टच दिया गया है और इन दिनों चंडीगढ़ में ही शूटिंग भी हो रही है। आमिर खान और करीना कपूर फिल्म में लीड रोल मे हैं। ये फिल्म अगले साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें