आमिर खान ने 'लगान' और 'ग़दर' के 20 साल पुराने क्लैश पर कहा- सनी देओल की फिल्म के लिए लोग ट्रैकों में भर कर आते थे

    आमिर खान ने कहा- सनी देओल की ग़दर के लिए लोग ट्रक में भर कर आते थे

    आमिर खान ने 'लगान' और 'ग़दर' के 20 साल पुराने क्लैश पर कहा- सनी देओल की फिल्म के लिए लोग ट्रैकों में भर कर आते थे


    आमिर खान स्टारर फिल्म 'लगान' को आज 20 साल पूरे हो गये हैं। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस आइकॉनिक फिल्म की यादें अब भी सिने प्रेमियों के दिल में हैं। यहां तक की फिल्म को अकैडमी आवर्ड के लिए नॉमिनेशन तक मिला था। आज इस फिल्म को 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी ही ये उतनी ही एंटरटेनिंग है। वैसे ये फिल्म उसी दिन रिलीज़ हुई थी जिस दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर 'ग़दर'।

    आमिर खान ने 20 साल पहले 'लगान' और 'ग़दर' के क्लैश पर कहा- सनी देओल की फिल्म के लिए लोग ट्रैकों में भर कर आते थे

    दो अच्छी फिल्में एक ही दिन रिलीज हो सकती हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। दिल और घायल भी एक ही दिन रिलीज हुई और अच्छा प्रदर्शन किया था। तो सनी देओल के साथ, यह पहली बार नहीं था। "मैंने आशु (आशुतोष गोवारिकर) से कहा, एक अच्छी फिल्म के लिए तैयार रहो, गदर अच्छी होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर मुझसे एक बार मिले थे और उन्होंने मुझे रूपरेखा बताई थी, इसलिए मुझे पता था कि यह एक अच्छी फिल्म होगी। मैं इसके लिए तैयार था। गदर एक अच्छी फिल्म बनने के लिए। मैं जिस चीज के लिए तैयार नहीं था, वह उस फिल्म का मोंस्टर  (ब्लॉकबस्टर) होना था जो वह थी। फिल्म के लिए लोग ट्रकों में यात्रा करते थे। गदर कम से कम तीन से चार गुना लगान से बड़ी थी। गदर सुनामी थी। अगर लगान इस फिल्म से एक प्रतिशत भी कम होती, तो हमें कहीं भी मौका नहीं मिलता। यह अच्छा है कि दोनों फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया और सभी का प्यार मिला। हो सकता है कि लगान ने अच्छा कारोबार नहीं किया लेकिन इसे बहुत प्यार मिला।’