चीन में बनेगा आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का रीमेक !

    चीन में बनेगा आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का रीमेक !

    चीन में बनेगा आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का रीमेक !

    आमिर खान की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म तारे ज़मीन पर साल 2007 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने देशभर में डिस्लेक्सिया को लेकर जागरूकता फैलाई थी। 8 साल के डिस्लेक्सिया से पीड़ित ईशान अवस्थी की ये कहानी दर्शकों के दिलों तक पहुंची थी और इस फिल्म को भारत ही नहीं चीन में भी फैन्स ने प्यार और सपोर्ट दिया था। तारे ज़मीन पर, चीन में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली विदेशी फिल्म बनी थी और भारत से ज्यादा चीन में पॉपुलर हुई थी। जहाँ बॉलीवुड की कई फ़िल्में चीन के बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके दिखा रही हैं वहीं तारे ज़मीन पर, आमिर खान की वो एक फिल्म है जो चीन में भारी लोकप्रियता पाने के बाद भी कभी वहां रिलीज़ नहीं हुई। इसलिए अब इस फिल्म का चीनी रीमेक बनाया जा रहा है।

    Aamir Khan's Taare Zameen Par To Be Remade In China With A Local Star Cast

    आमिर की कई फ़िल्में जैसे 3 इडियट्स, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में बड़ी कमाई की थी और आमिर को इस देश में सबसे पॉपुलर विदेशी एक्टर बनाया था। लेकिन फिल्म तारे ज़मीन पर कभी चीन में ऑफिशियली रिलीज़ नहीं हुई। हालाँकि इस फिल्म की साल 2010 में चीन में स्क्रीनिंग ज़रूर रखी गयी थी, जिसमें 8 और भारतीय फिल्मों को इंडो-चाइना डिप्लोमेटिक रिलेशन्स की 60वीं वर्षगाठ के मौके पर दिखाया गया था।

    Aamir Khan's Taare Zameen Par To Be Remade In China With A Local Star Cast

    चीन में कोई भी 2 साल से ज्यादा पुरानी विदेशी फिल्म रिलीज़ नहीं की जा सकती और इसलिए अब तारे ज़मीन पर, पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गयी है जिसका चीन में रीमेक बनाया जायेगा। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, चीन किसी भी 2 साल से पुरानी विदेशी फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति नहीं देता इसलिए इसे रिलीज़ करने का आईडिया छोड़ दिया गया। लेकिन क्योंकि इस फिल्म में दुनियाभर के दर्शकों की भावनाओं से जुड़ने की काबिलियत है, इसलिए इस फिल्म को चीन के स्टार्स के साथ दोबारा बनाने का फैसला हाल ही में लिया गया है।'

    बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म में दर्शील सफारी ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म को चीनी एक्टर्स के साथ दोबारा बनाया जायेगा और इसे चीन के डायरेक्टर माँ दुओ बना रहे हैं और फिलहाल इसकी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।