फिल्म 'लवरात्रि' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे बॉलीवुड सितारे !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
सलमान खान के छोटे जीजा आयुष शर्मा अपनी फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर बॉलीवुड में एंट्री में करने को तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘लवरात्रि’ 05 अक्टूबर मतलब इसी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। फिल्म रिलीज़ से पहले बॉलीवुड जगत के सितारों के लिए रखी गई ये स्पेशल स्क्रीनिंग, जहां कई सेलेब्स आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को फिल्म के लिए बधाई देने पहुंचे।
इस स्क्रीरिंग पर सलमान तो कहीं नज़र नहीं आये लेकिन अरबाज़, सोनाक्षी सिन्हा, अमृता अरोड़ा, यूलिया वंतुर जैसे सितारे नज़र आये। इन सितारों ने देखी ‘लवरात्रि’-
- 1/10
वरीना हुसैन
वरीना अपनी पहली फिल्म की स्क्रीनिंग पर कुछ इस अंदाज़ में नज़र आई !
- 2/10
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी भी यहाँ आयुष बधाई देने पहुंची !
- 3/10
अमृता अरोड़ा
अमृता अरोड़ा खान परिवार के काफी करीब हैं ! वो अक्सर घर के हर फंक्शन पार्टीज़ में नज़र आती हैं! तो इस खास पल अर्पिता और आयुष को बधाई देने वो भी पहुंची !
- 4/10
अर्पिता खान
पति की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग पर कुछ ऐसे नज़र आई अर्पिता !
- 5/10
यूलिया वान्तुर
यहां सलमान खान की खास दोस्त यूलिया भी नज़र आई ! इस मौके पर यूलिया वाइट कलर के ऑउटफिट में नज़र आई !
- 6/10
अमृता अरोड़ा और उनके पेरेंट्स
इस मौके पर अमृता अपने माता-पिता के संग पहुंची थीं !
- 7/10
अरबाज़ खान
जीजा की पहली फिल्म देखने अरबाज़ खान भी पहुंचे !
- 8/10
अनूप सोनी और उनकी पत्नी
यहां अनूप सोनी अपनी पत्नी संग नज़र आये !
- 9/10
- 10/10
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें