आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' से हमें उम्मीदें रखनी भी चाहिए या नहीं, जानिए !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)

फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों के लिए सलमान खान गॉड फादर हैं। वो न सिर्फ उन्हें फिल्मों में लॉन्च करवाते हैं बल्कि नए प्रोजेक्ट्स में भी उनके नाम की सिफारिश करते हैं। अब सलमान अपने खुद के जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं। आयुष ‘लवरात्रि’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म में वो वरीना हुसैन के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। ये फिल्म सिर्फ आयुष के लिए नहीं बल्कि सलमान और उनके खानदान के लिए भी बेहद खास होने वाली है। इसलिए पूरा परिवार मिलकर इस फिल्म को प्रोमोट कर रहा है।
फिल्म को लेकर वैसे तो हमारी कोई खास उम्मीदें नहीं है लेकिन फिर भी इन 5 वजहों को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म कुछ अच्छा करे-
डेब्यू

जब भी कोई नया कलाकार डेब्यू करता है तो सभी की निगाहें उसकी उस पहली परफॉरमेंस पर होती है। वैसा ही कुछ आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को लेकर हम सोच रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की जोड़ी तो ठीक लग रही थी। लेकिन इनका एक्टिंग टैलेंट इतना निखर कर सामने नहीं आया। या यूं कहें कि अपने उन एकाध डायलॉग्स से ये हमें इम्प्रेस नहीं कर पाए। अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में इनकी परफॉरमेंस डेब्यू वाली हो।
स्टोरी

ट्रेलर देख कर तो स्टोरी का आईडिया हम सभी को लग ही गया है। जहां गुजरती छोकरे आयुष को बाहर से आई वरीना से प्यार हो जाता है। फिर वो अपने प्यार को पाने के लिए संघर्ष करता है। जहां 90s की फिल्मों की तरफ लड़की के पिता को उनका प्यार मंजूर नहीं। ट्रेलर देख कर तो कहानी यही समझ आई है। जिसमें कोई खास दम और नयापन नज़र नहीं आ रहा। लेकिन कहानी में रीजनल टच दिया गया है। जिसको देखने के बाद दिलम को लेकर थोड़ी उम्मीदें तो बढ़ गई हैं।
गरबा टीचर

एक बात समझ से बाहर थी कि डांस की समझ न होने पर आयुष ने एक डांस मतलब गरबा टीचर का करैक्टर क्यों और कैसे निभाया। इस फिल्म में वो आयुष के गरबा टीचर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन उनका गरबा देख कर गुजरती लोग कहीं गरबा करना न भूल जाये। उन्हें देख कर लग रहा था जैसे उनसे जबरदस्ती डांस करवाया गया हो। खैर, फिल्म से सलमान का नाम जुड़ा है और वही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में बस उम्मीद है कि सलमान की फिल्मों की तरह ये फिल्म वाह वाही बेशक न पाए लेकिन कमाई तो जानी चाहिए।
विवाद

इस फिल्म का जब एलान हुआ था। उस वक़्त फिल्म के नाम को लेकर बहुत विवाद हुआ। एक समूह ने लवरात्रि को नवरात्री से जोड़ कर इसका विरोध किया। लेकिन अब समझ नहीं आ रहा है कि इस नाम को लेकर कैसे विरोध किया जा सकता है। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर तो बिल्कुल नहीं लगा कि फिल्म में कुछ भी भड़काऊ या धमाकेदार कुछ भी है। लेकिन उस विवाद को लेकर फिल्म का थोडा प्रमोशन तो हुआ होगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें