आयुष्मान खुराना ने बाल यौन शोषण के खिलाफ UNICEF से मिलाया हाथ!

    आयुष्मान खुराना ने बाल यौन शोषण के खिलाफ UNICEF से मिलाया हाथ

    आयुष्मान खुराना ने बाल यौन शोषण के खिलाफ UNICEF से मिलाया हाथ!

    आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। हर तरह की जनता आयुष्मान वे रिलेट कर पाती है और उन्हें हीरो मानती है। एकदम साधारण इंडियन आदमी का किरदार निभाने से लेकर ‘आर्टिकल 15’ जैसी शानदार फिल्म करने तक, उन्होंने हमेशा अपनी फिल्मों से जनता को कुछ नया सीखने का मौका दिया है। और अब UNICEF ने महिला और बाल विकास मंत्रालय के महत्वपूर्ण इनिशिएटिव- POSCO (Protection of Children from Sexual Offences Act) एक्ट के लिए, आयुष्मान से हाथ मिलाया है। 

    इस इनिशिएटिव का मकसद लोगों में बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना और POSCO एक्ट में बाल यौन शोषण के खिलाफ मिलने वाली मदद के बारे में बताना है। आयुष्मान ने हाल ही में इस विषय पर एक वीडियो भी शूट किया है, जिसमें वो लोगों से बाल यौन शोषण के खिलाफ तुरंत आवाज़ उठाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

    आयुष्मान ने बताया, ‘सामाजिक रूप से जागरूक व्यक्ति के तौर पर, मैं हमेशा से उन मुद्दों पर बात करना चाहता था, जो हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और ऐसे मुद्दे जिनपर तुरंत बात किए जाने की ज़रूरत है। मिनिस्ट्री ने,। बाल यौन शोषण के खिलाफ मिलने वाली सुरक्षा पर POSCO एक्ट बना कर के एक बहुत महत्वपर्ण कदम उठाया है। बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध सबसे घिनौने होते हैं और इसके खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए, हमारी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाने के लिए मैं सरकार और UNICEF दोनों की तारीफ़ करता हूँ।’