अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम जुलाई से शुरू करेंगे 'अय्यपनम कोशियम' के रीमेक शूटिंग
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म दोस्ताना के बाद जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। ये फिल्म मलयालम हिट फिल्म अय्यपनम कोशियम का हिंदी रीमेक होगी। हालांकि ये फिल्म दोस्ताना से एकदम अलग होगी। ये एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी।
View this post on Instagram
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''जॉन अटैक की शूटिंग खत्म करने ही वाले हैं और उसके बाद वो पठान और एक विलेन 2 की शूटिंग मुंबई में एक साथ करेंगे। दोनों के शेड्यूल मिलकर तैयार किए गए हैं और टाइमलाइन के मुताबिक पठान जुलाई महीने में पूरी हो जाएगी। पठान पूरी करने के बाद, जॉन अय्यपनम कोशियम के रीमेक में जुट जाएंगे। वो फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि ये कुछ ऐसा है जो उन्होंने पहले नहीं किया।''
View this post on Instagram
बात करें अभिषेक की तो वो फिलहाल दिनेश विजन की दसवीं की शूटिंग क रहे हैं। सोर्स ने बताया, ''दसवीं की शूटिंग के बाद अभिषेक अपनी दो रिलीज होने वाली फिल्मों को प्रमोट करेंगे, द बिग बुल और शाहरुख खान के प्रोड्क्शन वाली फिल्म बॉब बिस्वास, जो कि गर्मियों में थियेटर पर रिलीज होगी। एक बार उनकी कमिटमेंट जून में पूरी हो जाएगी तो जॉन को अय्यपनम कोशियम में ज्वाइन करेंगे।''
इसी पॉर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर भी फाइनल किया जा चुका है लेकिन अभी नाम सामने नहीं आया है। फिल्म को अभी कोई वैसे आधिकारिक ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया के हवाले से अपडेट्स सामने आ रहे हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें