अभिषेक बच्चन की नयी फिल्म 'द बिग बुल' के पोस्टर में लोगों को दिखी 'गुरु' की झलक, 23 अक्टूबर को होगी रिलीज़!

    अभिषेक बच्चन की नयी फिल्म 'द बिग बुल' का पोस्टर

    अभिषेक बच्चन की नयी फिल्म 'द बिग बुल' के पोस्टर में लोगों को दिखी 'गुरु' की झलक, 23 अक्टूबर को होगी रिलीज़!

    बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिछली बार ‘मनमर्ज़ियां’ में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ नज़र आए थे। इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। इसके बाद अभिषेक भले पिछले साल स्क्रीन पर नहीं नज़र आए, लेकिन फिलहाल उनके करियर का शानदार दौर चल रहा है क्योंकि उनके पास कुछ बहुत शानदार प्रोजेक्ट्स हैं। वीरवार को अभिषेक ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ का पोस्टर शेयर किया, जिसे देखकर लोगों को उनकी फिल्म ‘गुरु’ की याद आ रही है और वो अभिषेक से वैसी ही ज़बरदस्त परफॉरमेंस की उम्मीद कर रहे हैं। 

    ‘द बिग बुल’ के पोस्टर में अभिषेक ब्लैक पेंट-सूट में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेज़ पहने हैं और मूंछ रखी हुई है। उनके लुक के हिसाब से देखें तो शायद उनका ये किरदार एक बिज़नेसमैन का है। ‘द बिग बुल’ की टैगलाइन है- वो आदमी जिसने भारत को सपने बेचे। अब इस टैगलाइन को देखकर लोग अभिषेक की तुलना, उनकी ही फिल्म ‘गुरु’ से करने में लगे हैं। 

    ‘द बिग बुल’ को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म की कहानी स्टॉक मार्किट में 1990 से 2000 के बीच हुई रियल घटनाओं पर आधारित है। उस समय हर्षद मेहता का एक फाइनेंसियल क्राइम बहुत चर्चा में रहा था। कई जगह ये अफवाह तेज़ है कि अभिषेक फिल्म में हर्षद मेहता पर आधारित ही किरदार निभा रहे हैं। ‘द बिग बुल’ को लेकर माहौल काफी बना हुआ है और कहा जा रहा है कि इस फिल्म से अभिषेक का बॉलीवुड करियर एक बार फिर से ट्रैक पर आ सकता है। 'द बिग बुल' में अभिषेक के साथ इलियाना डी'क्रूज़, सोहम शाह और निकिता दत्ता भी हैं, ये फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ होगी।