एक्टर दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव को ड्रग्स मामले में किया गया गिरफ्तार, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा

    एक्टर दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव को ड्रग्स मामले में किया गया गिरफ्तार

    एक्टर दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव को ड्रग्स मामले में किया गया गिरफ्तार, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा

    बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव ताहिल को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। ध्रुव के अलावा एक अन्य आरोपी मुजम्म‍िल अब्दुल को भी गिरफ्तार किया गया है जिसे एक ड्रग पैडलर बताया जा रहा है। एक्टर के बेटे पर आरोप है कि उन्होंने ड्रग्स खरीदे और ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल मुजम्म‍िल अब्दुल के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर किए। इस पूरे मामले का खुलासा व्हाट्सऐप चैट से हुआ है।

    एएनआई के मुताबिक मुंबई की नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने कहा, ''एंटी नारकोटिक सेल (एएनसी) की बांद्रा यूनिट ने आज अभिनेता दिलिप ताहिल के बेटे धुव ताहिल को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी ड्रग्स केस में की गई है। मामले में आगे की जांच अभी जारी है। ये जानकारी मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दी है।''

    ई टाइम्स से बात करते हुए एएनसी के डीसीपी दत्ता नालावाडे ने बताया, ''उन्हें (ध्रुव) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल उन्हें बांद्रा क्राइम ब्रांच में रखा गया है। उन्होंने कल कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।''

    दिलीप से संपर्क किया गया तो उन्होंने दुखी मन से कहा, ''मैं इस वक्त कोई कमेंट नहीं करना चाहता।''

    क्या है मामला?
    एंटी नारकोटिक्स सेल के मुताबिक, ड्रग पैडलर मुजम्मिल शेख को पहले अरेस्ट किया गया और ध्रुव उससे 2019 से संपर्क मे है। बाद में ध्रुव को 35 ग्राम मेफड्रोन (M.D) के साथ गिरफ्तार किया गया। उनकी व्हाट्सऐप चैट भी सामने आई है और पता चला है कि उन्होंने कॉन्ट्राबैंड पदार्थ समेत दूसरे ड्रग्स कई बार मंगाए थे। ध्रुव पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

    ध्रुव को उनको अंधेरी ईस्ट स्थित उनके पैरेंट्स के घर से अरेस्ट किया है। अभी उनका मेडिकल होना बाकी है।