एक्टर और मॉडल पॉला ने कहा साजिद खान ने 'हाउसफुल' में रोल देने के बदले की थी स्ट्रिप करने की डिमांड!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
लगभग 2 साल पहले मी टू मूवमेंट ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था और फिल्म इंडस्ट्री की नामी हस्तियों पर महिलाओं के साथ दुराचार और यौन शोषण के आरोप लगे थे। जहां इधर कुछ समय से सेक्सुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच की कहानियां बाहर आना बंद हो गई थीं, वहीं ऐसी कितनी ही कहानियाँ शायद छिपी रह गईं, ऐसी ही एक कहानी आज बाहर आई है। मॉडल और ऐक्ट्रेस पॉला ने बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान पर आरोप लगाया कि उन्होने अपनी फिल्म ‘हाउसफुल’ में रोल देने के बहाने कपड़े उतारने को कहा था।
View this post on Instagram🙏🏼 Before democracy dies and there is no freedom of speech anymore I thought I should speak !
सोशल मीडिया पर एक लंबी सी पोस्ट लिखते हुए पॉला ने बताया, ‘मैं बताने की हिम्मत कर रही हूँ कि साजिद खान ने 17 साल की उम्र में मुझे हैरेस किया था।’ पॉला ने अपनी पोस्ट में बताया कि अभी तक वो अपने परिवार की वजह से चुप रहीं और अब जब परिवर उनके साथ नहीं है, तो वो बोल सकती हैं।
पॉला ने बताया, ‘उन्होने मुझसे गंदी बातें कीं, मुझे छूने की कोशिश की। उन्होने अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल में रोल देने के बदले, मुझे अपने सामने कपड़े उतारने को कहा’।
अपनी बात रखते हुए पॉला ने लिखा, ‘भगवान जाने उन्होने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा। मैं अब किसी की सहानुभूति लेने के लिए नहीं सामने आ रही हूँ। बल्कि मुझे अब एहसास हुए है कि जब मैं बच्ची थी इसने मुझपर कितना असर किया था और मैंने चुप रहना चुना था। लेकिन अब तो सही समय है न? इन जैसों को न सिर्फ कास्टिंग काउच बल्कि आपके सपने छीनने के लिए और उन्हें मैनीपुलेट करने के लिए जेल होनी चाहिए। लेकिन ये नहीं रुका!! लेकिन मैंने भी इसके बारे में न बोलकर गलती की!!’ बता दें, 2018 में भी साजिद पर ऐसे कई आरोप लगे थे जिसके कारण उन्हें उनकी ही फिल्म ‘हाउसफुल 4’ छोडनी पड़ी थी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें