एक्टर सतीश शाह को जुलाई में हुआ था कोरोना, अस्पताल में थे भर्ती

    एक्टर सतीश शाह को जुलाई में हुआ था कोरोना

    एक्टर सतीश शाह को जुलाई में हुआ था कोरोना, अस्पताल में थे भर्ती

    एक्टर सतीश शाह को जुलाई के आखिर में कोरोना हो गया था और अभी वो घर में क्वारंटाइन हैं। एक्टर ने खुद ये जानकारी रविवार को दी है। दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल के लिए आभार जताया था।

    इसके बाद द इंडियन एक्सप्रेस को एक्टर ने बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 20 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने वेबसाइट को बताया, ''मुझे बुखार आ गया था और मैंने दवाइयों से इसे कंट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन जब मैंने टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव निकला। मैं तुरंत अस्पताल में भर्ती हो गया। मैं 28 जुलाई को डिस्चार्ज हो गया था।''

    69 साल के सतीश अब ठीक हैं और वो 11 अगस्त तक क्वारंटाइन रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर वो कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव आते हैं तो तुरंत अस्पताल जाएं ताकि आगे किसी खतरे से बचा जा सके।

    उन्होंने कहा, ''मैं सभी को एक अच्छे अस्पताल में जांच करने की सलाह दूंगा क्योंकि वे आपकी 24/7 निगरानी करते हैं और किसी भी जटिलता से बच सकते हैं। डरने की कोई बात नहीं है।"