गौहर खान के पिता का निधन, दोस्त सिमोस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
एक्ट्रेस गौहर खान और उनके परिवार के लिए आज की सुबह दुःख भरी खबर लेकर आई है। गौहर के पिता ज़फर अहमद खान का आज निधन हो गया है। अच्त्रेसके पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहां आज सुबह उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
इस खबर की जानकारी उनकी दोस्त और टीवी शो प्रोड्यूसर प्रीती सिमोस ने अपने सोशल मीडिया पर दी। प्रीती ने तस्वीरों से भरे एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मेरी गौहर के पापा...जिन्हें मैं प्यार करती थी...वो गर्व से जिए और गर्व से ही याद किए जाएंगे। परिवार के लिए प्यार और हिम्मत।
View this post on Instagram
अब गौहर ने भी पिता की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पाने पिता को अपना हीरो बताया।
View this post on Instagram
पिता के निधन के बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर शेयर कर लोगों से उनके पिता के लिए दुआएं मांगी हैं। उन्होंने अपनी प्रोफाइल इमेज बदलते हुए एक कैंडल की तस्वीर लगा ली है।
बता दें, गौहर अपने पिता के बेहद करीब थीं। वो अक्सर अपने हीरो के साथ तस्वीरें शेयर करती। पिता के जाने से वो टूट गई हैं। कुछ दिनों से बीमार चल रहे पिता का वो खुद ख्याल रख रही थीं। उन्होंने पिता को अपनी जिंदगी बताया। अब उनके जाने से दुखी हो गई हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें