'मेरी हानिकारक बीवी' एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन, टीवी कलाकारों ने जताया शोक

    'मेरी हानिकारक बीवी' एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन

    'मेरी हानिकारक बीवी' एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन, टीवी कलाकारों ने जताया शोक

    एक्ट्रेस लीना आचार्य का शनिवार को निधन हो गया। वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं। पिछले डेढ़ साल से उन्हें किडनी की दिक्कत थी। उनकी मां ने भी उन्हें किडनी दान की थी। हालांकि लीना नहीं बच पाईं। लीना ने ‘सेठ जी’, ‘आपके आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ नाम के सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा वो रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में भी नजर आई थीं।

    उनके जाने के बाद उनके को-स्टार्स और बाकी कलाकार उन्हें याद कर रहे हैं। एक्टर रोहर मेहरा ने लीना के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली और लिखा, ''आपकी आत्मा को शांति मिले लीना मैम। पिछले साल हम इस समय एक साथ क्लास ऑफ 2020 की शूटिंग कर रहे थे। आप बहुत याद आएंगी।''

    'मेरी हानिकारक बीवी' एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन, टीवी कलाकारों ने जताया शोक

    एक्टर वर्शिप खन्ना ने भी उनकी पुरानी यादों को ताजा किया है। उन्होंने लिखा, ''हमारे बीच काफी अच्छा बॉन्ड था। मैं सिंगल था और मुंबई में रह रहा था। वह मेरे लिए खाना लेकर आती थीं और कहती थीं-बेटू खाना खा ले। वह बहुत ही अच्छी और खुशमिजाज इंसान थीं।''

    'मेरी हानिकारक बीवी' एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन, टीवी कलाकारों ने जताया शोक

    अभिषेक भालेराव ने भी लीना के साथ हुई आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो इस साल आराम करेंगी और अगले साल मुंबई आएंगी।

    इसी तरह टीवी के तमाम कलाकार उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं।