अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत कराने वाली पायल घोष ने की 'वाई-सिक्योरिटी' की मांग!

    पायल घोष ने की 'वाई-सिक्योरिटी' की मांग!

    अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत कराने वाली पायल घोष ने की 'वाई-सिक्योरिटी' की मांग!

    एक्ट्रेस पायल घोष हाल ही में अपनी #MeToo स्टोरी के साथ सामन आई थीं और उन्होने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर ‘सेक्सुअल मिसबिहेव’ का आरोप लगाया था। बाद में, पायल ने अनुराग के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। जहां पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पायल ने ‘वाई-सिक्योरिटी’ की मांग की है।

    आज पायल महाराष्ट्र के गवर्नर से मिलेंगी और उन्हें अपने लिए, और अपने वकील के लिए ‘वाई-सिक्योरिटी’ की रिक्वेस्ट करते हुए एक लेटर सौंपेंगी। एडवोकेट नितिन सतपुते ने अपने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की। केस की बात करें तो हाल ही में पायल ने इंटेरोगेशन के लिए बुलाए जाने पर, पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए थे।

    अपने ट्वीट में पायल ने कहा था, ‘मैंने एक ऐसे दोषी के खिलाफ आरोप लगाए हैं जैस्पर अन्य महिलाएं भी ऐसा आरोप लगा रही हैं और उल्टे मुझसे ही सवाल किए जा रहे हैं और पूछताछ हो रही है। जबकि आरोपी अपने घर पर आराम से मौज कर रहा है!’ अपने ट्वीट में पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी ट्वीट किया था। आपको याद ही होगा, हाल ही में जब महाराष्ट्र पर विवादास्पद ट्वीट करने के लिए कंगना रनौट को धमकियाँ मिलने लगी थीं, तो उनकी मुंबई वापसी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘वाई-प्लस सुरक्षा’ दी थी।