आदित्य चोपड़ा ने कोरोना राहतकार्य के लिए दान किया YRF50 सेलिब्रेशन का पूरा बजट!

    कोरोना राहतकार्य के लिए प्रयोग होगा YRF50 सेलिब्रेशन का पूरा बजट!

    आदित्य चोपड़ा ने कोरोना राहतकार्य के लिए दान किया YRF50 सेलिब्रेशन का पूरा बजट!

    बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म बैनर्स में से एक, यश राज फिल्म्स (YRF) ने 2020 में अपने 50 साल पूरे कर लिए थे। लेकिन कोरोना के कारण, YRF की नींव रखने वाले यश चोपड़ा के बेटे और चेयरमैन आदित्य चोपड़ा पिछले साल इसका सेलिब्रेशन नहीं कर पाए थे। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो YRF50 सेलिब्रेट करने के लिए आदित्य ने बहुत बड़ी प्लानिंग की थी और इसे ग्लोबल लेवल पर धमाकेदार इवेंट बनाना चाह रहे थे। इसीलिए, पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन देखते हुए इस सेलिब्रेशन को टाल दिया गया और 2021 के लिए रखा गया। मगर अब खबर आ रही है कि कोरोना की सेकंड वेव को देखते हुए आदित्य चोपड़ा ने एक बहुत शानदार कदम उठाया है।

    आदित्य ने फैसला किया है कि वो YRF50 का कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं करेंगे और इस इवेंट के लिए रखा गया पूरा बजट कोरोना से जुड़े राहतकार्य में लगाएंगे। इस समय कोरोना की दूसरी भयानक लहर की प्रकोप के चलते न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी है, बाली आम जनता बहुत संघर्ष कर रही है। बता दें, यश राज फ़ाउंडेशन YRF50 के बजट का उपयोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के खाते में 5000 रुपए ट्रान्सफर करने के लिए करेगा। इसके अलावा फ़ाउंडेशन एक इनिशिएटिव शुरू करने जा रहा है जिसके ज़रिए गोरेगांव के हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स, अंधेरी के क्वारंटीन सेंटर्स और YRF स्टूडियो के किचन के ज़रिए लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी।