आदित्य नारायण ने शादी में पहना था अपने दोस्त का पजामा, काफी मजेदार है इसकी वजह!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
आदित्य नारायण की शादी पिछले दो दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। शादी के बाद अब उन्होंने पहला इंटरव्यू दिया और शादी के एक मजेदार किस्से के साथ बताया कि वो कैसे अलग अलग फेज में अपना हनीमून एंजॉय करेंगे। 1 दिसंबर को उनकी शादी थी और 2 दिसंबर को उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ वेडिस रिसेप्शन की पार्टी की।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आदित्य ने बताया कि फेरों से पहले उनका पजामा फट गया था और दोस्त का पजामा पहनना पड़ा। उन्होंने बताया, ''मुझे मेरे दोस्त का पजामा पहनना पड़ा क्योंकि जब श्वेता को माला पहनाने के लिए मुझे उठाया जा रहा था तो मेरे पजामा फट गया था। तो मुझे उसका (दोस्त का) फेरों के लिए पहनना पड़ा। सौभाग्य से मैं और मेरा दोस्त कद काठी में एक जैसे हैं।''
View this post on Instagram
शादी के बाद अब आदित्य श्वता के साथ अपने नए घर में शिफ्ट होंगे। उन्होंने कहा, ''अंधेरी में मैंने 5 बीएचके का नया फ्लैट लिया है जोकि तीन मेरे घरवालों से तीन बिल्डिंग ही दूर है और हम 3-4 महीनों में शिफ्ट हो जाएंगे।'' इसके अलावा आदित्य ने हनीमून के बारे में बताया कि उन्हें शूटिंग के चलते हर हफ्ते मुंबई लौटना होगा इसलिए वो तीन बार में शिलिम, सुला विनयार्ड्स और गुलमगर्म में हनीमून के लिए जाएंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें