साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा चाहती हैं सार्वजानिक तौर पर माफ़ी
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
हाल में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर साजिद खान पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। शर्लिन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि बताया साजिद ने उनसे मुलाकात के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया। अब एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर से सार्वजनिक तैर पर माफ़ी मांगने को कहा है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान शर्लिन ने कहा,- ये सब (कानूनी कार्रवाई) करके मुझे क्या हासिल हो जायेगा? मैं बस चाहती हूं कि वह न केवल मेरे से, बल्कि उन सभी महिलाओं से सार्वजनिक माफी मांगे, जिनके साथ उसने अनुचित काम करने की कोशिश की है। वह एक आदतन अपराधी रहा है जहां वह काम के बारे में चर्चा के लिए महिलाओं को अपने घर आने के लिए कहता है और फिर वह अपने बेशर्म कामों में लग जाता है।’

बता दें, ये कोई पहला मौका नहीं है जब साजिद खान पर किसी महिला ने ऐसे आरोप लगाये हो। साल 2018 में शुरू हुए मीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाएं सामने आई थीं। असिस्टेंट दिरेक्ट्प्र सोनाली चोपड़ा, एक्ट्रेस राचेल वाइट और एक महिला पत्रकार ने भी साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस आहना कुमरा ने भी बताया था कि साजिद ने उन्हें अपने घर बुला कर अजीब सवाल किये थे। वहीं हाल में जिया खान की बहन करिश्मा ने भी फिल्म मेकर पर उनकी बहन के का शोषण करने और उनके लिए गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें