बाहुबली डायरेक्टर की फिल्म में अजय देवगन के बाद आमिर खान की हुई एंट्री, जानिए डिटेल्स

    बाहुबली डायरेक्टर की फिल्म में अजय देवगन के बाद आमिर खान की एंट्री

    बाहुबली डायरेक्टर की फिल्म में अजय देवगन के बाद आमिर खान की हुई एंट्री, जानिए डिटेल्स

    बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली अपनी अगली फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है आरआरआर। फिल्म में साउथ के दो बड़े स्टार हैं- जूनियर एनटीआर और राम चरण। इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के कुछ सितारे शामिल हो रहे हैं। अजय देवगन और आलिया भट्ट तो इस फिल्म से पहले से जुड़े हुए हैं, अब आमिर खान का नाम सामने आया है और वो फिल्म में क्या करने वाले हैं इसकी डिटेल्स भी सामने आई है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''आमिर खान एक युग को बताने के लिए पूरी फिल्म में वॉयस ओवर के जरिए नैरेशन करेंगे और जूनियर एनटीआर और राम चरण का ऑडियंस से परिचय कराएंगे। उनका वॉयस ओवर न सिर्फ फिल्म में बल्कि ट्रेलर में भी इस्तेमाल होगा। इससे ये पेन इंडिया फिल्म होगी और हिंदी ऑडियंस का भी ध्यान रखा जाएगा। अजय देवगन, आलिया भट्ट और आमिर खान के साथ 3 बॉलीवुड A लिस्ट वाले स्टार्स के साथ ये AAA प्रोजेक्ट बन गया है जिसमें साउथ के बड़े दिग्गज हैं।''

    आमिर खान पिछले 10 साल से महाभारत बनाने के इच्छुक हैं और इन दिनों एस एस राजामौली और उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद से स्क्रीनप्ले और इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की बात चल रही है। वॉयस ओवर के लिए ही सही लेकिन दोनों का साथ मिलकर काम करना दोनों के आगे भी साथ काम करने का पूरा पूरा इशारा है। महाभारत के लिए साउथ और हिंदी इंडस्ट्री एक साथ आएगी तो कुछ कमाल का जरूर सामने आएगा।