अमिताभ बच्चन के बाद अब अक्षय ने किया मेट्रो का सपोर्ट, सफर करने पर लोग पहचान नहीं पाए!

    अमिताभ के बाद अब अक्षय ने किया मेट्रो का सपोर्ट, सफर करने पर लोग पहचान नहीं पाए!

    अमिताभ बच्चन के बाद अब अक्षय ने किया मेट्रो का सपोर्ट, सफर करने पर लोग पहचान नहीं पाए!

    मुंबई में अमिताभ बच्चन के मेट्रो को सपोर्ट करने के बाद अक्षय कुमार ने बुधवार को मेट्रो का सफर किया। इस दौरान उनके साथ गुड न्यूज फिल्म डायरेक्ट कर रहे डायरेक्टर राज मेहता भी थे। अक्षय ने अपने मेट्रो सफर का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और मेट्रो की तारीफ की। उन्होंने बताया कि मेट्रो के जरिए उनका 2 घंटे का रास्ते 20 मिनट का हो गया। उनका ये सफर घाटकोपर से वर्सोवा तक का था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ये मेट्रो एलीवेटर पर है तो बारिश में पानी भरने का झंझट भी नहीं। कमाल की बात तो ये रही कि इस सफर के दौरान लोग अक्षय को पहचान नहीं पाए।

    अमिताभ बच्चन ने भी इससे पहले मेट्रो को सपोर्ट किया था, लेकिन अमिताभ बच्चन की इस बात से कुछ लोग भड़क गए थे। उन्होंने उनके घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। अमिताभ ने ट्वीट में कहा था, ''मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना। वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है। बिग बी ने आगे लिखा, 'प्रदूषण का समाधान। अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं। क्या आपने लगाए हैं?'

    दरअसल पिछले काफी दिनों से मुंबई में मेट्रो यार्ड के बनाने के लिए आरे वन में 2700 से ज्यादा पेड़ काटे जाने हैं, जिसका जमकर विरोध हो रहा है। श्रद्धा कपूर ने भी इस विरोध में शामिल हुई थीं। लेकिन बिग बी ने अपने ट्वीट में मेट्रो की तारीफ की तो लोग भड़क गए। इसके बाद अब अक्षय कुमार ने भी मेट्रो में सफर करके तारीफ की है।