अपूर्व असरानी ने किया कार्तिक आर्यन का समर्थन, बताया-सुशांत के लिए लिखने पर कर दिया गया था ब्लैकलिस्ट

    अपूर्व असरानी ने बताया-सुशांत के लिए लिखने पर कर दिया गया था ब्लैकलिस्ट

    अपूर्व असरानी ने किया कार्तिक आर्यन का समर्थन, बताया-सुशांत के लिए लिखने पर कर दिया गया था ब्लैकलिस्ट

    करण जौहर के साथ विवाद के बाद बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथ से कुछ ही दिनों के अंतराल में तीन बड़े प्रोजेक्ट निकल गये हैं। इसमें करण जौहर की 'दोस्ताना 2', शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन में बन रही 'फ्रैडी और आनंद एल राय की अगली फिल्म शामिल थी। अब ऐसे में बॉलीवुड फिल्ममेकर्स एक्टर का समर्थन कर रहे हैं। हाल में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कार्तिक के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए उनके खिलाफ चल रहे कैंपेन की तरफ इशारा किया था। वहीं अब लेखक अपूर्व असरानी भी एक्टर के सपोर्ट में आगे आ गये हैं।

    ;

    अपूर्व असरानी ने एक्टर का समर्थन करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा-‘मैं अनुभव सर का सम्मान करता हूं उन्होंने कार्तिक आर्यन के खिलाफ चल रहे है इस पूरे मामले को पक्के तौर पर कैंपेन बताया। एक साल पहले मैंने ब्लॉग में लिखा था कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया गया था। और उसके बाद मुझे कई पत्रकारों ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था। अब मुझे ऐसा महसूस होता है कि कुछ अच्छे के लिए बदल रहा है।‘

    इससे पहले अनुभव सिन्हा ने एक्टर के समर्थन में लिखा था- ‘आमतौर पर जब निर्माता किसी अभिनेता को अपनी फिल्‍म से रिप्लेस करते हैं या कोई अभिनेता फिल्‍म छोड़ता है तो वो इस पर बात नहीं करते हैं। अक्सर हमेशा से यही होता आया है। मुझे पक्‍के तौर पर यह लगता है कि कार्तिक आर्यन के खिलाफ कोई कैंपेन चल रहा है जो कि अनुचित है। मैं उसकी चुप्‍पी का सम्‍मान करता हूं।‘


    बता दें, ये पूरा मामला करण जौहर और कार्तिक आर्यन के ‘दोस्ताना 2’ विवाद के बाद शुरू हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक करण ने कार्तिक को ‘मिस्टर लेले’ में लिए जाने का वादा किया था। लेकिन बाद में उन्होंने ये फिल्म विक्की कौशल को दे दी। कार्तिक को लगा करण अपने वादे पूरे नहीं करते हैं। वहीं करण को कार्तिक अनप्रोफेशनल लगे। इन्हीं कारणों से दोनों के बीच दूरियां आ गई। इसके बाद उन्हें दो फिल्मों से बाहर कर दिया गया। फ़िलहाल, कार्तिक इस मामले पर चुप बैठे हैं।