एनसीबी ने भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी किया गिरफ्तार
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब टीवी पर्सनेलिटी हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार शाम उनकी पत्नी और कॉमेडियन भारती सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। उनके घर और दफ्तर पर एनसीबी ने छापेमारी की थी और वहां से उन्हें 86.5 ग्राम मारिजुआना बरामद हुआ था, इसी सिलसिले में बातचीत के लिए दोनों की गिरफ्तारी हुई है।
दोनों को ही साउथ मुंबई पूछताछ के लिए लाया गया और उन्होंने गांजा लेने की बात कबूली है। एनसीबी के एक अधिकारी ने भी हर्ष की गिरफ्तारी को सही बताया है और एनएनआई न्यूज से कहा, ''कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है। सिंह को कल गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर कल रेड डाली थी और 86.5 ग्राम मारिजुआना बरामद किया था। दोनों ने गांजे के सेवन की बात कबूली है।'' रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है।
Haarsh Limbachiyaa, husband of comedian Bharti Singh, arrested by Narcotics Control Bureau (NCB). Singh was arrested yesterday.
— ANI (@ANI) November 22, 2020
NCB raided production office & house of Bharti Singh y'day & recovered 86.5 gms of Ganja from both places. Both of them accepted consumption of Ganja.
शनिवार को अंधेरी में एक ड्रग्स पैडलर के घर रेड डाली गई थी, जहां उससे पूछताछ के बाद एनसीबी ने भारती सिंह पर शिकंजा कसा। कॉमेडियन के घर से जो क्वांटिटी मिली है वो कर्मशियल क्वांटिटी (1000 ग्राम से कम) नहीं है और उन्हें 6 महीने की जेल या 10000 का फाइन पड़ सकता है।
सुशांत सिंह राजपूत के केस के बाद से ही पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एनसीबी के रडार पर है। अब तक इस मामले में कई बड़े नामों से पूछताछ हो चुकी है और गिरफ्तारी भी।
- share
- Tweet
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें