जय भानुशाली के बाद माही विज ने पारस-माहिरा पर कसा तंज, बोलीं- दान करो कैमरा तो मत लेकर जाओ

    माही विज ने पारस-माहिरा पर कसा तंज, बोलीं- दान करो कैमरा तो मत लेकर जाओ

    जय भानुशाली के बाद माही विज ने पारस-माहिरा पर कसा तंज, बोलीं- दान करो कैमरा तो मत लेकर जाओ

    जय भानुशाली और पारस छाबड़ा के बीच की गहमा गहमी जग जाहिर है। लॉकडाउन में पारस और माहिरा ने कुछ राशन के पैकेट बांटे थे जिसकी वीडियो इंटरनेट पर काफी छाई थी। इस पर जय भानुशाली ने कमेंट करते हुए इसे एक पीआर स्टंट बताया था। इस बात से गुस्साए पारस ने भी उनपर बैक कमेंट किया। उन्होंने कहा कि जो लोग एसी में बैठे रहते हैं वो कमेंट कर रहे हैं।

    अब इस मामले में जय भानुशाली की पत्नी और एक्ट्रेस माही विज ने भी खुलकर पारस पर तंज कसा है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए माही ने कहा, ''तमाम लोगों ने आर्टिकल्स में कहा है कि आप तो कुछ करते नहीं हो, एसी में बैठे रहते हो। हम एसी में बैठे हैं क्योंकि हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है। जब मै लागी तुझसे लगन कर रही थी तब मुझे चेहरे पर 22 घंटे तक पेंट लगा कर रखना पड़ता था, तब एसी काम नहीं आता था। मैं मिडिल क्लास फैमिली से आई हूं, मेरे घर में एक भी नहीं था, इसलिए मैं बैठ सकती हूं और दान भी कर सकती हूं। मुझे ये लोगों को दिखाने की जरूरत नहीं है कि मैं ये कर रही हूं। आप सोसायटी के लिए योगदान देना चाहते हैं? दीजिए, लेकिन कैमरा तो लेकर मत जाओ और शो मत करो कि मैं इतने दे रहा हूं दे रही हूं।''

    उन्होंने आगे कहा, ''बहुत सारे लोगों ने लिखा है कि हम इस संकट में कुछ भी नहीं कर रहे हैं। लेकिन हम जो कर रहे हैं, हम उसके बारे में पोस्ट नहीं कर रहे हैं। ये केवल भगवान की अच्छी किताब दर्ज होगा, आपकी में नहीं। भूखे को खाना खिलाना है खिलाओ यार, उसकी वीडियो तो मत बनाओ। उससे बात करो और पूछो कि अगले महीने का राशन कहां से आएगा।''