करण जौहर के बाद, मनजिंदर सिरसा ने अनुराग कश्यप पर लगाया सिखों की भावना आहत करने का आरोप!

    मनजिंदर सिरसा ने अनुराग पर लगाया सिखों की भावना आहत करने का आरोप

    करण जौहर के बाद, मनजिंदर सिरसा ने अनुराग कश्यप पर लगाया सिखों की भावना आहत करने का आरोप!

    करण जौहर पर घर पर ड्रग पार्टी करवाने का आरोप लगाने वाले, अकाली दल के नेता मनजिंदर सिरसा ने अब अनुराग कश्यप पर ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। सिरसा ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कहते हुए ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के एक एपिसोड से छोटा सा सीन शेयर किया।

    इस सीन में सैफ अली खान का किरदार, जो शो में सिख है, अपना लोहे का कड़ा उतार कर, गुस्से में, समंदर में फेंक देता है। 

    ये सीन शेयर करते हुए सिरसा ने लिखा: मैं हैरान हूं कि बॉलीवुड हमारे धार्मिक प्रतीकों का असम्मान क्यों करता रहता है! अनुराग ने #SacredGamesS2 में जानबूझकर ये सीन डाला है जहाँ सैफ अली खान अपना कड़ा समंदर में फेंक देते हैं! एक कड़ा कोई साधारण गहना नहीं है। ये सिखों का गर्व है और गुरु साहिब का आशीर्वाद है।’

    बल्कि, ये पहली बार नहीं है जब सिरसा अनुराग पर भड़के हैं। उन्होंने पहले भी सेक्रेड गेम्स के कंटेंट को लेकर अनुराग पर झड़ी लगाईं थी। सिरसा ने कहा था कि अनुराग जानबूझकर ये दिखाते हैं कि भारत की मेजोरिटी, यहाँ की माइनॉरिटी को लेकर असहिष्णु है। 

    सिरसा ने कहा है कि सीरीज से कुछ सीन हटाने जाने चाहिए। उन्होंने अनुराग कश्यप से ये भी कहा कि उन्हें ‘सिर्फ एंटरटेनमेंट और तडके के लिए किरदारों को इतना नेगेटिव दिखाने से पहले कम से कम सिखों और हिन्दुओं के धर्मग्रन्थ पढ़ लेने चाहिए।’