'पद्मावत' के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर विवाद शुरू !

    'पद्मावत' के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर विवाद शुरू !

    अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ़ झाँसी’ को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। राजस्थान में फिल्म की शूटिंग की जा रही है, जहां करणी सेना की तर्ज पर सर्व ब्राह्मण महासभा फिल्म का विरोध कर रही है।

    खबर है कि सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सरकार से फिल्म की शूटिंग जल्द रोकने की मांग की है। दरअसल ब्राह्मण महासभा ये सुनिश्चित करना चाहती है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की गई हो।

    'पद्मावत' के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर विवाद शुरू !

     ब्राहमण महासभा के मुताबिक उन्हें शक है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई और एक अंग्रेज अफसर के बीच लव एंगल शूट हुआ है। इस बारे में उन्होंने पहले ही फिल्म के निर्माता निर्देशक को नोटिस भेज सफाई मांगी है। और वो ये भी जानना चाहते हैं कि फिल्म किस किताब और किस इतिहासकार की जानकारी के आधार पर बन रही है। अभी तक उन्हें मेकर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। अगर ऐसा न हुआ तो डर है कि फिल्म को लेकर विवाद की स्तिथि संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ की तरह न हो जाये।

    'पद्मावत' के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर विवाद शुरू !

    इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ होगी।