'रा वन' के बाद एक और सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते हैं अनुभव सिन्हा!

    एक और सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते हैं अनुभव सिन्हा!

    'रा वन' के बाद एक और सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते हैं अनुभव सिन्हा!

    ‘थप्पड़’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के बारे में जो एक सवाल सबसे ज्यादा पॉपुलर है वो ये कि ‘अनुभव को आखिर क्या हुआ?’ और ये सवाल उनसे लगभग हर इंटरव्यू में पूछा भी जाता है। इसके पीछे वजह ये है कि सामाजिक मुद्दों पर बॉलीवुड को ये तीन बेहतरीन फ़िल्में देने से पहले अनुभव ने ‘तुम बिन’, ‘’दस’ और ‘रा वन’ जैसी प्रॉपर बॉलीवुड बॉक्स-ऑफिस फ़िल्में दी हैं। लेकिन फिर अचानक उन्ह्होने ने लाइन से ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘थप्पड़’ जैसी सॉलिड-मुद्दों वाली फ़िल्में बना दीं और जनता ने इन फिल्मों को भी खूब प्यार दिया। ऐसे में अब लोगों के दिमाग में जेनुइन सवाल ये आने लगा है कि क्या अनुभव फिर कभी ‘रा वन’ जैसी सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे? तो साहिबान जवाब है- हां!

    'रा वन' के बाद एक और सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते हैं अनुभव सिन्हा!

    अनुभव ने मिड डे से बात करते हुए इस सवाल का जवाब खुद दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं श्योर हूं, मैं रिटायर होने से पहले एक और सुपरहीरो फिल्म बनाऊंगा। मैं चाहता हूं ये सर्कल पूरा हो, लेकिन इसका मत्लाब्ब ये नहीं है कि ये ‘रा वन’ का सीक्वल होगा। मैं एक बड़ी सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहता हूं और मैं बनाऊंगा। मैं अपने आप के लिए ये करना चाहता हूं, लेकिन अगले चार-पांच सालों में नहीं।’ अब भई ‘रा वन’ भले बहुत बड़ी हिट न रही हो, लेकिनं इतना क्रेडिट तो है ही कि ये हमारे यहां हॉलीवुड लेवल के स्पेशल इफ़ेक्ट वाली पहली फिल्म थी। तो हमें और जनता को भी, अनुभव की इस सुपरहीरो फिल्म का इंतज़ार रहेगा।