सलमान की 'राधे' की तरह फिल्म अंतिम और मैदान भी 'पे पर व्यू' के हिसाब से होंगी रिलीज?

    फिल्म अंतिम और मैदान 'पे पर व्यू' के हिसाब से होंगी रिलीज?

    सलमान की 'राधे' की तरह फिल्म अंतिम और मैदान भी 'पे पर व्यू' के हिसाब से होंगी रिलीज?

    सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई ईद के मौके पर मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसे जहां एक तरफ थियेटर्स में रिलीज किया गया तो इंडिया में ये जी प्लेक्स और डीटीएच पर पे पर व्यू के हिसाब से इसे रिलीज किया गया और इसकी कीमत 249 रुपये रखी गई है। फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्ड बनाते हुए 4.2 मिलियन व्यूज बटोरी, जिसकी उम्मीद खुद मेकर्स को भी नहीं थी। 4 दिन में ही फिल्म ने 9.9 मिलियन व्यूज इक्ट्ठे किए यानी कमाई भी अच्छी खासी।

    राधे का उदाहरण देखते हुए जी स्टूडियोज दूसरी आने वाली फिल्मों को भी पे पर व्यू के हिसाब से रिलीज करने के बारे में विचार कर रहा है और इसके लिए मेकर्स से बातचीत भी चल रही है। बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया, ''इंडस्ट्री को ये महसूस हुआ है कि बड़े नाम के स्टार्स वाली फिल्म को सिनेमा और जी प्लेक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसलिए जी के ऊपर के लोग समय बर्बाद नहीं करना चाहते और 4-5 बड़ी फिल्मों के पास पहुंच गए हैं। मेकर्स भी जी से बात कर रहे हैं और ये दिखाता है कि जी प्लेक्स को कितनी स्वीकृति मिली है।'' इस सोर्स ने तो किसी फिल्म का नाम नहीं बताया।

    हालांकि पॉर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे इनसाइडर सोर्स ने बताया, ''ये संभव है कि सूर्यवंशी और 83 के मेकर्स की बातचीत चल रही हो। दोनों ही फिल्मों को एक साल से ज्यादा के देरी हो गई है। और अंतिम: द फाइनल ट्रुथ इस रास्ते से रिलीज हो सकती है। वहीं मैदान जी स्टूडियोज की फिल्म और इस पर तकरार होगी। इनके अलावा कुछ और बिग बजट साउथ फिल्में भी अपनी रुचि दिखा रही हैं।''