संजय दत्त के बीमार पड़ने के बाद, क्या उनकी आने वाली इन फिल्मों पर लग जाएगा ब्रेक?

    संजय दत्त के बीमार पड़ने के बाद, क्या इन फिल्मों पर लग जाएगा ब्रेक?

    संजय दत्त के बीमार पड़ने के बाद, क्या उनकी आने वाली इन फिल्मों पर लग जाएगा ब्रेक?

    संजय दत्त को लंग्स कैंसर हो गया है और इसके इलाज के लिए उनके यूएस जाने की भी खबर है। उनके कैंसर की खबर सुनने के बाद परिवार, दोस्त, फिल्म इंडस्ट्री और फैंस ये सभी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 का आज ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि संजय के बीमार पड़ जाने से आगे आने वाली कितने प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ेगा? आइए आपको बताते हैं कि संजय दत्त आने वाले समय में और कौन सी फिल्मों में नजर आएंगे।

    केजीएफ चैप्टर 2
    यश स्टारर फिल्म केजीएफ को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त भी होंगे और वो अधीरा नाम के विलेन का रोल कर रहे हैं। उनके 61वें जन्मदिन पर फिल्म से उनका लुक भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में रवीना टंडन भी दिखाई देंगी।

    भुज: द प्राइज ऑफ इंडिया
    ये फिल्म एक देशभक्ति आधारित फिल्म होगी। इसमें संजय दत्त के साथ अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार में होंगे। अजय देवगन इसमें एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के पोस्टर्स सामने आ गए हैं और ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

    तोरबाज
    इस फिल्म का भी ऐलान हो गया है और इसकी झलक देखने को मिल चुकी है। फिल्म में संजय दत्त के अलावा नरगिस फाखरी और राहुल बोस भी नजर आएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    शमशेरा
    इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा रणबीर, वाणी और रोनित रॉय भी नजर आएंगे। इसका ऐलान तो काफी पहले हुआ था लेकिन फिल्म पर काम नहीं हो पाया और न ही कैरेक्टर्स की ज्यादा जानकारी सामने आई है। इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे।

    पृथ्वीराज
    पृथ्वीराज में अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। मानुषी की ये पहली फिल्म होगी। फिल्म में संजय दत्त भी हैं लेकिन उनके रोल के बारे में अभी चीजें सामने नहीं आई हैं।