सुशांत की मौत के बाद सोनू निगम ने कहा- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है बुरी खबर

    सोनू निगम ने कहा- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है बुरी खबर

    सुशांत की मौत के बाद सोनू निगम ने कहा- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है बुरी खबर


    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म या गुटबाजी की बहस एक बार फिर तेज हो गई है। तमाम एक्टर्स अब अपने अपने साथ हुए अन्याय को लेकर बोल रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में अब सोनू निगम भी सामने आए हैं जिनका कहना है कि ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिंगर्स भी परेशान हैं और म्यूजिक की फील्ड से भी बुरी खबर आ सकती है।

    सोनू निगम ने ये बातें एक वीडियो व्लॉग में कही हैं। सोनू कहते हैं, ''मैं समझ सकता हूं बिजनेस करना जरूरी है। सबको लगता है कि पूरे बिजनेस पर हमारा शासन हो। मैं बहुत लकी हूं कि कम उम्र में यहां आया था और इन सबके चंगुल से निकल गया लेकिन जो नए बच्चे आ रहे हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है। कितने नए लोगों से मैं बात करता हूं वो अपनी समस्याएं बताते हैं। निर्माता, निर्देशक, संगीतकार किसी कलाकार के साथ काम करना चाहेंगे लेकिन म्यूजिक कंपनी कहेगी ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है।''

    उन्होंने कहा, ''मैं समझ सकता हूं कि आप लोग कंट्रोल करते हैं रेडियो और टीवी पर क्या बजेगा। म्यूजिक इंडस्ट्री पर केवल दो कंपनियों का कब्जा है। उनके हाथों में ये ताकत है कि इसे गाने में लो और इसे मत लो। कभी-कभी देखता हूं मैं कि नए संगीतकार, नए गीतकार, नए गायक खून के आंसू रोते हैं। अगर उन्हें कुछ हो गया कल को, तो आपके ऊपर ही सवाल उठेगा।''

    सोनू ने आगे कहा, ''कई बार मेरे साथ ये हो चुका है कि मुझसे गाने गवाए गए लेकिन एक अभिनेता जिस पर खुद आरोप लगे हैं वो आकर मना कर देता है कि इसके गाने मत रखो। उसने अरिजीत सिंह के साथ भी यही किया है। एक-एक गाने को नौ-नौ लोगों से गवाते हैं। म्यूजिक कंपनियों का कहना होता है कि अगर तुम मेरी कंपनी के आर्टिंस्ट हो तो मैं तुम्हें काम दूंगा वरना नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि ये ठीक नहीं है।''