विक्की कौशल और सारा अली खान की अश्वत्थामा न बनने पर प्रोड्यूसर को हुआ 30 करोड़ रु का नुकसान

    विक्की और सारा की फिल्न न बनने पर हुआ 30 करोड़ रु का नुकसान

    विक्की कौशल और सारा अली खान की अश्वत्थामा न बनने पर प्रोड्यूसर को हुआ 30 करोड़ रु का नुकसान

    पिछले दिनों खबरें आईं कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म अश्वत्थामा अब नहीं बनेंगी। प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने बजट के मुद्दे की वजह से इस फिल्म पर होल्ड लगा दिया है। अभी इस बारे में कोई खबर नहीं है कि दोबारा ये नए जमाने की फिल्म कब बनेगी और अब सामने आया है कि फिल्म न बनने की वजह से प्रोड्यूसर को 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''अश्वत्थामा की तैयारियां करते हुए दो साल हो चुके हैं। टीम के कई रेकी की हैं, पूरी प्रिविजुअल पर काम किया, वीएफएक्स टीम के साथ कई मीटिंग्स कीं, पिछले एक साल में सारा और विक्की को उनके एक्शन पैक्ड सीन तैयार करवाने के लिए एक इंटरनेशनल एक्शन यूनिट को भी जोड़ा गया। प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने सभी चीजें एक जगह पर जुटाने के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए और अब पूरा इन्वेस्टमेंट जा चुका है।''

    सोर्स ने आगे बताया कि फिल्म का बजट दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा था और रॉनी को लगा रहा था कि कोविड नहीं होगा तब भी पैसे रिकवर नहीं होंगे। इसलिए उन्होंने सोचा कि 30 करोड़ के नुकसान को जाने देते हैं। ऐसा नही है कि उन्होंने सीधा ही इस फिल्म को बंद करने का फैसला लिया, पहले उन्होंने इन्वेस्टर्स, एक्टर्स और डायरेक्टर से बात की और उसके बाद अश्वत्थामा पर काम बंद किया।

    इस फिल्म को आदित्य धार डायरेक्टर करने वाले थे। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने इससे पहले फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था।