ड्रग्स मामले में ट्रोल होने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने पति हर्ष के साथ शेयर की ये रोमांटिक तस्वीरें
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का नाम ड्रग्स मामले में आने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन करीब ढेढ़ हफ्ते बाद भारती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वापस लौटीं हैं। भारती ने पति हर्ष के साथ कि कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
भारती ने हर्ष के साथ की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। भारती ने हर्ष के लिए कुछ खास भी लिखा है। वो लिखती हैं- ‘कभी-कभी कमजोरी दिखाने के लिए नहीं बल्कि हमें ताकत का एहसास कराने के लिए हमारा इम्तिहान लिया जाता है। मेरी शक्ति, मेरी ताकत, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, सिर्फ मेरा प्यार हर्ष लिंबाचिया।’
View this post on Instagram
बता दें, पिछले दिनों भारती और हर्ष के घर, ऑफिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा था। इस दौरान NCB के हाथ 86। 5 ग्राम गांजा लगा था। दोनों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद भारती और हर्ष ने गांजा लेने की बात कुबूल भी की। दोनों फ़िलहाल जमानत पर बाहर हैं। वहीं खबरें ये भी है कि ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद भारती के साथ से काम छूट रहा है। भारती ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा हैं। ऐसे में खबरें थीं कि चैनल नहीं चाहता कि भारती शो में वापसी करें। वहीं कपिल और कृष्णा ने भारती का समर्थन किया। उम्मीद जताई जा रही है कि भारती जल्द नए एपिसोड की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचेंगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें