'पद्मावती' का विरोध हुआ जानलेवा, नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव !

    'पद्मावती' का विरोध हुआ जानलेवा, नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव !

    संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक ये विवाद बयानों में ही सीमित था। लेकिन अब ये विवाद जानलेवा साबित होता दिख रहा है। फिल्म के विवाद में अब एक व्यक्ति की जान चली गई है।





    राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ किले पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया है। इस शव के साथ धमकी भी दी गई है। बड़े-बड़े शब्दों में दीवारों पर लिखा गया है कि पद्मावती का विरोध ‘हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते।’ शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम वहां पहुंच गई है। और मामले की जाँच की जा रही है। बताया जा रहा है मरने वाले का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है।

    'पद्मावती' का विरोध हुआ जानलेवा, नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव !

     इसके बाद ये मामला और ज़्यादा गंभीर हो गया है। करणी सेना के नेता ने गोविन्द सिंह ने कहा ‘पद्मावती को लेकर लोग काफी नाराज़ हैं। उनकी भावनाएं आहात हुई है। लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि ये शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाये।’



    'पद्मावती' का विरोध हुआ जानलेवा, नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव !

    वैसे अब जाँच में ये बात साफ हो पाएंगी कि इस व्यक्ति की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।