अजय देवगन का बड़ा खुलासा, 'सिंघम 3' और 'गोलमाल 5' में से ये फिल्म होगी पहले रिलीज़!

    'सिंघम 3' और 'गोलमाल 5' में से ये फिल्म होगी पहले रिलीज़

    अजय देवगन का बड़ा खुलासा, 'सिंघम 3' और 'गोलमाल 5' में से ये फिल्म होगी पहले रिलीज़!

    अजय देवगन के फैन्स बड़ी बेसब्री से उन्हें उनके आइकॉनिक किरदार ‘डीसीपी बाजीराव सिंघम’ के किरदार में फिर से देखने का इंतज़ार कर रहे हैं और अजय ने फैन्स की इस चाहत को लेकर हल ही में एक बहुत बड़ा हिंट दिया है। ‘सिंघम’ के बारे में बात किए जाने पर अजय ने आईएएनएस को बताया, ‘हाँ, ये ज़रुरु होगा, लेकिन फ़िलहाल हम पहले गोलमाल पहले कर रहे हैं। उसके बाद शायद हम सिंघम पर काम करेंगे। जब अप सूर्यवंशी देखेंगे तो आपको इस बात का जवाब मिल जाएगा।’ जवाब उस फिल्म में है, और सूर्यवंशी में भी, मैं हूँ।’ 

    आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी के कॉप ड्रामा सीरीज की अगली इन्सटॉलमेंट है जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और ये फिल्म मार्च में रिलीज़ होगी। यानी इसका मतलब ये है कि लोगों को सिंघम 3 के बारे में जानने के लिए अक्षय की फिल्म की रिलीज़ तक, यानी दो महीने और इंतज़ार करना पड़ेगा। फिलहाल अजय अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ का प्रोमोशन कर रहे हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की मराठा सेना के बहादुर सेनापति तानाजी मालुसरे की ज़िन्दगी पर आधारित है। हालांकि इतिहास की किताबों में तानाजी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। और शायद यही कारण है कि अजय ने उनपर फिल्म बनाने का फैसला किया। 

    अजय अब ‘अनसंग वारियर्स’ के नाम से एक फिल्म सीरीज भी शुरू करने जा रहे हैं। अजय ने बात करते हुए कहा, ‘पूरा आईडिया ही यही है जिसकी वजह से हमने ये सीरीज स्टार्ट करने के लिए सोचा जिसे अनसंगवारियर्स कहा जाएगा। जैसे कि तानाजी भले महाराष्ट्र तक सीमित थे लेकिन उन्होंने पूरे भारत के लिए युद्ध लड़ा। ऐसे लोग पंजाब में, राजस्थान में, बंगाल में और पूरे देश में हैं जिन्होंने पूरे देश के लिए कुर्बानी दी, लेकिन उन्हें खाली उनके राज्य में पहचाना जाता है। आईडिया ये है कि ऐसे लोगों के इतिहास को बाहर निकला जाए और इनकी पहचान पूरे भारत से करवाई जाए क्योंकि इन्होने अपने स्टेट के लिए कुर्बानी नहीं दी, पूरे देश के लिए दी।’