आलिया, अजय देवगन की तेलुगु डेब्यू 'RRR' का पोस्टर रिलीज, दिखेगा धमाकेदार एक्शन
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
साउथ की फिल्म RRR का मोशन पोस्टर और लोगो रिलीज कर दिया गया है। 'बाहुबली' डायरेक्टर एस एस राजामौली की इस फिल्म में बॉलीवुड की तरफ से अजय देवगन और आलिया भट्ट भी फिल्म में होंगे। ये दोनों की डेब्यू तेलुगु फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण एक साथ लीड रोल में नजर आएंगे।
मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें दो शख्स को दिखाया जा रहा है। इनमें से एक में आग की शक्ति है तो दूसरे में पानी की। इसमें RRR की फुल फॉर्म भी बताई गई है - Rise, Revolt, Roar
1 मिनट 15 सेकेंड के इस पोस्टर को देखकर आप इसमें राजामौली के काम की झलक देखसकते हैं। आपको म्यूजिक सुनकर बाहुबली के म्यूजिक की फील आ सकती है। अजय देवगन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि जब अपोजिंग फोर्स यानी आग और पानी साथ आते हैं तो एक जबरदस्त एनर्जी बनती है। इसे देखकर माना जा रहा है फिल्म में दो दुश्मन किसी खास मकसद के लिए एक साथ आ सकते हैं।
Happy #GudiPadwa everyone..
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 25, 2020
When the powers of opposing forces like fire and water come together, intense energy is what you'll have!
Here's the #RRRMotionPoster - #RiseRoarRevolthttps://t.co/HsR2mtcPWD@ssrajamouli@tarak9999#RamCharan@aliaa08@RRRMovie@DVVMovies
आलिया के फिल्म में न होने की थी अफवाह
हाल ही में ये अफवाह भी उड़ी थी की आलिया फिल्म में नहीं होंगी। लेकिन ये मोशन पोस्टर्स आ जाने से साफ हो गया है कि वो भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। हालांकि कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि आलिया रोल छोटा होगा। वहीं अजय देवगन फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
8 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली ये फिल्म आपको हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देखने को मिलेगी। फिल्म को हिंदी में पेश करने का जिम्मा अजय देवगन के पास है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें