अजय देवगन बनाएँगे गलवान घाटी पर फिल्म, दिखाएंगे चीनी सेना से झड़प में शहीद 20 जवानों की कहानी!

    अजय देवगन बनाएँगे गलवान घाटी पर फिल्म

    अजय देवगन बनाएँगे गलवान घाटी पर फिल्म, दिखाएंगे चीनी सेना से झड़प में शहीद 20 जवानों की कहानी!

    भारत-चीन सीमा विवाद इन दिनों खूब चर्चा में है। गलवान वैली में चीनी सेना से हुई एक झड़प में हमारी सेना के 20 जवान शहीद हुए और तभी से वहां पर बहुत तनाव की स्थिति बनी हुई है। गलवान वैली में हुई घटना से पूरा देश बहुत गुस्से में था और जानना चाहता था कि असल में वहां हुआ क्या है। अब अगर इत्निया बड़ा मुद्दा खुला पड़ा हो, तो यकीनन उसपर फिल्म तो बननी ही है! सनसनाती हुई खबर ये है कि अजय देवगन गलवान घाटी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जी हां! और ये कोई उड़ती-उड़ती खबर नहीं है, बल्कि ऑफिशियल अनाउन्समेंट है। अजय की इस फिल्म में उन 20 जवानों की कहानी दिखाई जाएगी, जो चीनी सैनिकों से झड़प में, गलवान घाटी में शहीद हुए।

    अजय ने अभी इस फिल्म का टाइटल या कास्ट फाइनल नहीं की है। गलवान घाटी पर बन रही इस फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। वैसे एम बात तो कहनी पड़ेगी, अजय ने इस टॉपिक पर फिल्म रजिस्टर करवाने में काफी तेजी दिखाई, वरना जैसा ज़बरदस्त मुद्दा ये था, इसपर जल्दी ही कोई और भी अपनी फिल्म अनाउंस कर ही देता। अभी तो भारत-चीन सीमा का विवाद थमा भी नहीं है लेकिन अजय फिल्म के लिए तैयार हो चुके हैं, देखते हैं ये फिल्म कबतक बनकर स्क्रीन पर आती है।