अजय देवगन की कार को रोककर हंगामा करने वाला शख्स गिरफ्तार, एक्टर को जोड़ने पड़े थे हाथ

    अजय देवगन की कार को रोककर हंगामा करने वाला शख्स गिरफ्तार

    अजय देवगन की कार को रोककर हंगामा करने वाला शख्स गिरफ्तार, एक्टर को जोड़ने पड़े थे हाथ

    पूरे देश में किसान आंदोलन चल रहा है और ऐसे में कई स्टार्स इस आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ चुप हैं। इसी आंदोलन को लेकर एक शख्स ने मंगलवार को अजय देवगन की कार रुकवाकर काफी हंगामा किया था। जिसके बाद अब एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का नाम राजदीप सिंह बताया जा रहा है।

    क्या है मामला?
    मंगलवार सुबह जब अजय देवगन ढिंढोशी, मुंबई में फिल्म सिटी जा रहे थे तब एक शख्स उनकी कार के सामने आ गया और कथित तौर पर 15 मिनट तक जमकर हंगामा किया। इस पूरी घटना की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें वो शख्स कहता है, ''ये कहते हैं पंजाब के लोग खराब हैं। अगर खराब हैं तो तुम्हें रोटी कैसे मिलती है। तुम पंजाब के खिलाफ हो शर्म करो शर्म। पंजाबी की पग पहनते हो। शर्मा करो। गाड़ी चढ़ाएगा मुझ पर।''

    जहां एक तरफ ये शख्स बाहर ये सब बोल रहा था। वहीं अजय अंदर बैठे हाथ जोड़ लेते हैं और जाने देने की रिक्वेस्ट करते हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो गया है। ये मामला एक ट्वीट का बताया जा रहा है। किसान आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थेनबर्ग ने जब ट्वीट किया था तब कई बॉलीवुड स्टार्स इसके खिलाफ खड़े हो गये थे। अजय देवगन ने लिखा था, ''भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ तैयार किए जा रहे इस झूठे प्रोपगेंडा में मत आइए। ये जरूरी है कि इस समय में हम एक-साथ खड़े रहें।''