अजय देवगन ने चुपचाप नए हॉस्पिटल में डोनेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर

    अजय देवगन ने अस्पताल में दान किए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर

    अजय देवगन ने चुपचाप नए हॉस्पिटल में डोनेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर

    कोरोना वायरस के संकट में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स मसीहा बन कर सामने आये हैं। कोई पीएम केयर्स में बड़ी रकम डोनेट कर चुका है तो कोई घरों में खाना पहुंचा रहा है। अब इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है। वो भी मदद के लिए सामने आये हैं। अजय ने मुंबई के स्लम एरिया धारावी में फैले कोरोना मरीजों की मदद की है। मुंबई के धारावी में कोरोना बुरी तरह फैला हुआ है। ऐसे में इनके लिए अलग से नया हॉस्पिटल बनाया गया है। अजय ने इसी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दान किये हैं। इसके अलावा उन्होंने धारावी के कुछ परिवारों तक राशन भी पहुंचाया है। 

    अजय देवगन ने चुपचाप नए हॉस्पिटल में डोनेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर

    इस बात की जानकारों बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भैयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने अजय की तस्वीर के साथ लिखा ''हमारे एक्शन हीरो अजय देवगन ने चुपचाप धारावी में एक नए 200 बैड वाले अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दान किए हैं। हम सभी जानते हैं कि यह स्लम कोविड-19 का हब बन गया है और बीएमसी ने इस अस्पताल को शुरू करके सही काम किया, जिसे बनाने में उन्हें 15 दिन लगे। अजय देवगन ने धारावी के 700 परिवारों को राशन किट भी प्रदान किए।'

    बता दें, अक्षय कुमार ने कोरोना पीड़ितों के लियर बड़ी रकम डोनेट कर दी थी। सलमान खान जूनियर आर्टिस्ट, ड्रामा आर्टिस्ट, दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। वहीं सोनू सूद प्रवासियों मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। इस मुश्किल घडी में सब एक साथ हैं और मदद कर रहे हैं।