डॉक्टरों पर हमला करने वाले 'पढ़े लिखे' लोगों पर भड़के अजय देवगन, ऐसे निकाला गुस्सा
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
देशभर में कोरोना का कहर जोरो पर हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा डॉक्टर्स को है जो इन दिनों दिन रात मरीजों की सेवा मे लगे हैं। डॉक्टर्स मरीजों को ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन इस लॉकडान के दौरान उनके साथ ही बत्तमीजी हो रही है और यहां तक कि उन पर हमले भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जहां डॉक्टरों को पीटने और उन पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा है।
अब इस बात से कोई भी गुस्सा होगा। अजय देवगन को भी डॉक्टरों को मारने पर गुस्सा आया है। उन्होंने अपने गुस्सा ट्वीट कर जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ''ऐसी खबरें पढ़कर बेहद निराश और नाराज हूं कि कुछ 'पढ़े-लिखे' लोग अपनी आधारहीन मान्यताओं पर अपने आसपास डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी हैं।''
DISGUSTED & ANGRY to read reports of “educated” persons attacking doctors in their neighbourhood on baseless assumptions. Such insensitive people are the worst criminals😡#StaySafeStayHome#IndiaFightsCorona
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 12, 2020
अब अजय देवगन के इस गुस्से को ट्विटर पर लोग सही ठहरा रहा रहे हैं। अजय देवगन लगातार कोरोना वॉरियर्स की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई पुलिस की भी तारीफ की थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सिंघम कहकर फिल्म स्टाइल में उनका आभार प्रकट किया था।
अजय देवगन ने भी लोगों से घर पर रहने की अपील की है। वहीं उनके काम की बात करें तो अजय देवगन तेलुगू फिल्म RRR से अपना साउथ का डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी होंगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें