अजय देवगन धारावी में 700 परिवारों की मदद के लिए आए आगे, पिता की डेथ एनिवर्सरी पर की चैरिटी!

    अजय देवगन धारावी में 700 परिवारों की मदद के लिए आए आगे

    अजय देवगन धारावी में  700 परिवारों की मदद के लिए आए आगे, पिता की डेथ एनिवर्सरी पर की चैरिटी!

    बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन न सिर्फ़ पर्दे पर धमाकेदार पर्सनालिटी रखते हैं, बल्कि असल में एक खूबसूरत दिल के भी मालिक हैं। जहाँ अजय की फ़िल्में बॉक्स-ऑफिस पर जमकर कमाई करती हैं वहीं वो दिल खोलकर चैरिटी भी करते हैं। आज फिर अजय ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी लोग तारीफ़ करते नहीं अघा रहे। कोरोना-क्राइसिस के इस दौर में मुंबई का धारावी उन् कुछ इलाकों में से है जहाँ इस बीमारी का प्रभाव बहुत ज्यादा है और लोग इससे बहुत प्रभावित हैं। धारावी के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भारत सरकार एक फण्ड-रेज़र चला रह है। अजय ने ट्वीट करके लोगों से इस फण्ड-रेज़र में डोनेशन की अपील की और साथ ही ये भी बताया कि उनकी प्रोडक्शन कम्पनी ADFF (Ajay Devgn FFilms) धारावी में 700 परिवारों की मदद कर रही है।

    अजय इन 700 परिवारों के लिए राशन और हाईजीन किट्स की मदद कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज ही के दिन पिछले अजय के पिता वीरू देवगन ने इस संसार को अलविदा कह दिया था। अपने पिता की डेथ एनिवर्सरी पर अजय ने सुबह एक छोटा सा वीडियो ट्वीट किया था और उन्हें याद किया था। अजय ने लिखा था कि वो आज भी अपने पिता को अपने आसपास महसूस करते हैं। अजय ने अपने स्वर्गीय पिता की याद में ये चैरिटी शुरू की है। यकीनन अजय का ये कदम बहुत सराहनीय है और बाकी लोगों को के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा।