ढहाया जाएगा अजय देवगन की 'मैदान' का सेट, 30 दिन की शूटिंग अब भी बाकी

    ढहाया जाएगा अजय देवगन की 'मैदान' का सेट, 30 दिन की शूटिंग अब भी बाकी

    ढहाया जाएगा अजय देवगन की 'मैदान' का सेट, 30 दिन की शूटिंग अब भी बाकी

    पिछले दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के दो सेट ढहाए जाएंगे। दोनों सेट मुंबई के बाहरी इलाके दहीसार में बने थे। अब कुछ ऐसी ही खबर अजय देवगन की फिल्म के लिए भी सामने आई है। अजय की फिल्म मैदान के लिए भी करीब 16 एकड़ की जमीन पर एक फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया था। जिसको अब डिस्टमेंटल या ढहा दिया जाएगा। जबकि फिल्म की 30 दिन की शूटिंग अभी बाकी है। अभी फिल्मों की दोबारा शूटिंग होने के बारे में भी कुछ साफ पता नहीं चल रहा है, जिस वजह से ये फैसला लिया जा रहा है।

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे दो और कारण हैं। एक तो ये फिल्म के सेट को मेंटेन करना काफी महंगा पड़ रहा था। सेट को मेंटेन करने के पीछे करीब 5 से 50 करोड़ का खर्चा आता है जो कि उसके साइज पर निर्भर करता है। दूसरा कारण है मानसून। मुंबई में कुछ दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी जो सारा खेल बिगाड़ देगी।

    हालांकि एक ऑप्शन टीम को देश के बाहर किसी लोकेशन पर जाकर शूट करने के बारे में सोचा जा रहा था लेकिन ये भी मुमकिन नहीं है। उसी रिपोर्ट में सोर्स ने बताया, ''हमारी फिल्म एक स्पोर्ट्स फिल्म है जिसमें बहुत सारे एक्टर्स हैं और एक बड़ी टीम है। हम कैसे 500 लोगों को लेकर जाएंगे और शूट करेंगे? ये बहुत मुश्किल है। हम दोबारा सितंबर-अक्टूबर में सेट बनाने का सोच रहे हैं और नवंबर में शूट शुरू करेंगे। हमारी अभी भी 30 दिन की शूटिंग बाकी है।''