अजय देवगन ने एनिवर्सरी पर आने चटपटे अंदाज़ में लिखी पोस्ट, काजोल ने लिखा- आप बहुत आकर्षक हैं!
अजय देवगन ने एनिवर्सरी पर आने चटपटे अंदाज़ में लिखी पोस्ट
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और फैंस के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल आज अपनी शादी की 22वीं सालगिरह मना रहे हैं। 1999 में शादी करने वाले अजय और काजोल न सिर्फ स्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी बहुत मज़ेदार हैं। एनिवर्सरी के मौके पर, अजय ने अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए, एक फोटो शेयर किया जिसमें एक वाइन बॉटल है और उसपर अजय-काजोल की फोटो लगी है।
इस बॉटल पर दोनों की तस्वीर के नीचे लिखा है, ‘बॉटल्ड सिन्स 1999... एकमात्र एडिशन!’ इस पोस्ट पर फैंस ने भर-भर के अपना प्यार लुटाया है। वहीं, अपने चुलबुले और दिल खोलकर शब्द खर्चने के लिए मशहूर काजोल ने अजय के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो एकटक अजय की तरफ देख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा, ‘और सर आप, अप बहुत आकर्षक हैं, इसलिए मैं आपकी तरफ ताकती रहूँगी!’
अजय और काजोल की केमिस्ट्री फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में स्क्रीन पर भी बेहद खूबसूरत तरीके से नज़र आई थी और इसके बाद कई फिल्मों में दर्शकों के लिए उन्हें साथ में देखना एक खूबसूरत अनुभव रहा। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से पहले रिलीज़ हुई धमाकेदार फिल्म ‘तानाजी’ में भी काजोल ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था।