लालबाजार: अजय देवगन ज़ी5 पर ला रहे हैं अपना नया क्राइम-थ्रिलर वेब शो

    लालबाजार: अजय देवगन ज़ी5 पर ला रहे हैं अपना नया क्राइम-थ्रिलर वेब शो

    लालबाजार: अजय देवगन ज़ी5 पर ला रहे हैं अपना नया क्राइम-थ्रिलर वेब शो

    बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन एक क्राइम-थ्रिलर वेब शो 'लाल बाजार' पेश करने जा रहे हैं। सीरीज में जहां एक तरफ क्राइम करते हुए और उस मुद्दे को निपटाते हुए दिखाया जाएगा वहीं इसमें ह्यूमन एंगल भी है। पुलिस स्कवायड की जिंदगी के बारे में भी दिखाया जाएगा कि कैसे हमारे ये रक्षक 24/7 की हमारी सुरक्षा करते हैं। अजय देवगन को ये सीरीज पेश करते हुए काफी खुशी भी हो रही है।

    अजय देवगन ने कहा, ''मुझे हमेशा ऐसे किरदार निभाने में मजा आया है जहां अच्छाई जीतती है। हमारी बहादुर पुलिस फोर्स की जिंदगी को कॉपी करना इतना आसान नहीं है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि वर्दी में रोल करने का मौका मिला। खासकर लॉकडाउन के दौरान, पुलिस फोर्स जो कड़ी मेहनत और लगन से काम करती है, वो बहुत सराहनीय है। उनके लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है।''

    ज़ी5 में कोलकाता पुलिस हेडक्वाटर बिल्डिंग लालबाजार की भूमिका दिखाई जाएगी। सीरीज में कोंकणा सेना, सब्यसाची चक्रबर्ती, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सुब्रत दत्ता अहम रोल में नजर आएंगे। लालाबाजार को संयतन घोष ने डायरेक्ट किया है और आप इसे 19 जून से देख पाएंगे।